अतिरिक्त भुगतान के बाद एजेंसी से की 1.25 करोड़ से अधिक की रिकवरी

अतिरिक्त भुगतान के बाद एजेंसी से की 1.25 करोड़ से अधिक की रिकवरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:55 AM

-बीआरएबीयू में वित्त समिति की बैठक में विभिन्न कमेटी से स्वीकृत एजेंडे पर सहमति -सीए, हाॅल्टेज से लेकर कॉपी जांच की दर में वृद्धि को भी वित्त समिति से मिली स्वीकृति मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में कुलपति प्रो.डीसी राय की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह जानकारी दी गयी कि विश्वविद्यालय में कार्यरत कंपनी ने करीब 96 लाख रुपये का भुगतान जीएसटी मद में और 28 लाख रुपये का दोहरा भुगतान प्राप्त कर लिया था. इसकी रिकवरी कर ली गयी है. कंपनी से जीएसटी के साथ बिल बनाने का करार था, लेकिन उसने बिल में अलग से जीएसटी जोड़ दिया. करार से अतिरिक्त जीएसटी के रूप में करीब उसने 96 लाख रुपये ले लिए थे. साथ ही 28 लाख रुपये का दोहरा भुगतान किया गया था. कुल मिलाकर करीब 1.25 करोड़ रुपये की रिकवरी की गयी है.इसके साथ ही परीक्षा बोर्ड की बैठक में स्वीकृत हुए एजेंडे पर भी वित्त समिति ने मुहर लगा दी. सीए की दर 150 से बढ़ाकर 250 और कॉपी जांच की दर 20 से बढ़ाकर 30 रुपये करने के बोर्ड के निर्णय पर समिति की सहमति बन गयी. इसके अतिरिक्त भवन निर्माण व पुराने भवनों के जीर्णोद्धार, भवन निर्माण समिति से स्वीकृत प्रस्तावों व सेल एंड परचेज कमेटी से स्वीकृत एजेंडों को वित्त समिति ने एप्रूव्ड कर दिया. अब शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद कई वर्षों से पेंडिंग पड़े जीर्णोद्धार के कार्य शुरू हो जाएंगे. बैठक में वित्त पदाधिकारी, वित्त परामर्शी, विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील, एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ कनुप्रिया, डॉ कल्याण झा, डॉ नारायण दास के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version