सफर नहीं मुसीबत : सुबह की ट्रेन शाम में, 18 घंटे तक लेट पहुंचीं
सफर नहीं मुसीबत : सुबह की ट्रेन शाम में, 18 घंटे तक लेट पहुंचीं
-दिल्ली व अन्य रूट में देरी से चल रहीं ट्रेनें
-सप्तक्रांति व वैशाली एक्सप्रेस भी हुई लेटमुजफ्फरपुर .
दिल्ली सहित अन्य रूटों पर ट्रेनें 18 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इसमें चर्चित ट्रेनों से लेकर क्लोन तक शामिल हैं. यात्रियों के लिए रेल का सफर मुश्किल भरा साबित हो रहा है. क्लोन स्पेशल की स्थिति और बदतर है. शुक्रवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) आनंद विहार से 7 घंटे लेट मुजफ्फरपुर शाम में पहुंची. दूसरी ओर 05220 आनंद विहार से खुल कर 18 घंटे लेट जंक्शन पर पहुंची. इसी तरह यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल (06229) 10 घंटे की देरी से रात में आयी. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली 05284 क्लोन स्पेशल 18 घंटे के करीब लेट से चल रही है. इसके साथ ही वैशाली एक्सप्रेस (12554 ) दो घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर आयी. बरौनी से नयी दिल्ली चलने वाली क्लोन स्पेशल 02563 शुक्रवार को री-शिड्यूल होने से आठ घंटे की देरी से शाम के पांच बजे के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. इसके कारण ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर दिल्ली से आने वाली 02564, 11 घंटे की देरी से चल रही है, जो देर रात जंक्शन पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है