वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुंबई से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में मुजफ्फरपुर से रिकॉर्ड लीची भेजी गयी है. सोनपुर मंडल की ओर से इसका डाटा जारी किया गया है. जिसके तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन से अब तक 6,340 क्विंटल लीची का ढुलाई हुई है, जिससे रेलवे को 32 लाख 3 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. आंकड़ों के तहत 21 मई से मुजफ्फरपुर जंक्शन से लीची की ढुलाई शुरू हुई थी. इसके लिए पवन एक्सप्रेस से मुंबई लीची भेजने के लिए स्पेशल पार्सल वैन लगाया गया है. शाही लीची के खत्म होने के बाद फिलहाल चाइना लीची की ढुलाई जारी है. कुल डाटा में अलग-अलग ट्रेनों से एसएलआर के माध्यम से 2,067 क्विंटल लीची राजकोट, जयपुर, सूरत, अमृतसर, दिल्ली, भुसावल समेत कई स्टेशनों को भेजा गया है, जिससे रेलवे को 7.48 लाख की कमाई हुई है. वहीं पार्सल वैन (वीपी) के माध्यम से 4273 क्विंटल लीची लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन को भेजा गया, जिससे रेलवे को 24.87 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.
लीची के लिए खुला बुकिंग काउंटर
शाही लीची के अच्छे उत्पादन पर और अधिक होता आंकड़ा
जिले में इस बार मौसम व अच्छी बारिश नहीं होने के कारण पचास फीसदी से अधिक शाही लीची का उत्पादन प्रभावित हो गया, जिसके कारण बीच में कुछ दिनों के लिए ढुलाई भी प्रभावित हुई थी. हालांकि सीजन से ठीक पहले हुई एक बारिश के बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई. बता दें कि सीजन से पहले रेलवे की ओर से बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों व किसानों के साथ बैठक कर लदान को लेकर प्लानिंग हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है