16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात खुली स्पेशल, मोतिहारी में अधिकांश यात्रियों की छूटी ट्रेन

Most of the passengers missed the train in Motihari

सुबह 8 बजे ट्रेन पहुंचने की हुई अनाउंसमेंट 4 बजे ही जंक्शन से गुजर गई 05251 ट्रेन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए देर रात खुली स्पेशल ट्रेन में मोतिहारी के अधिकांश यात्री नहीं चढ़ सके. स्थिति ये रही कि लगभग यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 05251 बुधवार शाम छह बजे खुलनी थी. लेकिन एक ही रैक को दो रूट पर चलाने के कारण मामला फंस गया. ऐसे में गाड़ी को छह घंटे से अधिक देर तक रि-शिड्यूल कर दिया गया. ट्रेन रात के 12.30 बजे के बाद खुली. वहीं यात्रियों की शिकायत के अनुसार मोतिहारी में गुरुवार की सुबह 6 बजे गाड़ी आने की अनाउंसमेंट की गयी. लेकिन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह के 4 बजे ही मोतिहारी स्टेशन से गुजर गयी. इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर रेलवे के अधिकारियों को यात्रियों ने शिकायत की है. यात्री अमरेश मिश्रा, अनमोल कुमार ने बताया कि शाम से ही लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. सुबह के छह बजे की अनाउंसमेंट के बाद काफी यात्री घर चले गये. जबकि ट्रेन चार बजे ही निकल गयी. स्टेशन पर कोई अधिकारी रिस्पांस नहीं ले रहा है. मामले में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की ओर से जांच का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें