बालक की हत्या का आरोपी मां-बेटा मीनापुर से गिरफ्तार
बालक की हत्या का आरोपी मां-बेटा मीनापुर से गिरफ्तार
प्रतिनिधि, औराई
थाना क्षेत्र के महरौली गांव में पांचवीं के छात्र विक्रम की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बालक के पिता सुशील साह ने पट्टीदार विद्यापति साह व उसकी मां पुनीता देवी को आरोपित किया है़ उसके बयान के आधार पर आरोपी व उसकी मां को उसके मायके मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा से रविवार की रात थानाध्यक्ष राजा सिंह ने गिरफ्तार कर लिया़ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना की अन्य वजह की भी पुलिस जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल की जांच की और नमूने जांच के लिए ले गयी़
विदित हो कि रविवार की शाम एक घर में बालक का शव बरामद हुआ था़ धारदार हथियार से उसका गर्दन काटा गया था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी़ बताया गया कि सुशील साह का प्रह्लाद साह से सात डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था़ आरोपी महिला का पति प्रह्लाद साह बाहर रहकर मजदूरी करता है़ घटना के दिन घर पर नहीं था. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि पुलिस जमीन विवाद के साथ एक दूसरे मामले पर भी ध्यान केंद्रित कर मामले की जांच कर रही है़ जल्द ही मामले का खुलासा हो सकेगा़ गिरफ्तार दोनों आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है