70 फुट ऊंचे पंडाल में विराजेंगी मां, चल कर करेंगी महिषासुर का वध

तीन अक्तूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. इस दिन कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:51 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर तीन अक्तूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. इस दिन कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना शुरू हो जायेगी. शहर में कई जगहों पर दुर्गा पूजा के लिए आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. कहीं चलंत प्रतिमा स्थापित होगी तो कहीं मां की विशाल प्रतिमा. इस बार सिकंदरपुर के रामगढ़ चौक पर मां दुर्गा की चलंत प्रतिमा स्थापित की जा रही है, जो चल कर महिषासुर का वध करेंगी. इसके लिए पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. यहां 108 बाबा अजगैबीनाथ शिव महावीर दुर्गा पूजा समिति पूजा के आयोजन में जुटी हुई है. यहां 70 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कोलकाता के कारीगर कर रहे हैं. इस बार यहां पूजा का 53वां वर्ष होगा. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुबोध महतो ने बताया कि पंडाल के अलावा मुख्य द्वार पर विशेष नक्काशी की जायेगी. कोलकाता के कारीगर इस पर नक्काशी करेंगे. सचिव रवि महतो ने बताया कि मां की प्रतिमा की ऊंचाई 15 फुट होगी. चलंत प्रतिमा होने के कारण इसे भव्य बनाया जा रहा है. मां की प्रतिमा जहां स्थापित होगी, वहां से मां चलकर महिषासुर का वध करेंगी. इसे आकर्षक रूप देने के लिए कई कलाकार मेहनत कर रहे हैं. प्रतिमा का निर्माण मुकट कला निकेतन के मुन्ना पंडित व मनोज पंडित कर रहे हैं. मां की प्रतिमा के साथ यहां मां लक्ष्मी, गणेश, मां सरस्वती, भगवान कार्तिकेय भी अपने वाहन पे विराजमान दिखेंगे. पूजा की देख-रेख में सोनू कुमार, विजय कुमार, विक्रम कुमार सहित कई कार्यकारिणी सदस्य जुटे हुए हैं. पंडाल में एक दर्जन सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. यहां सप्तमी को बुनिया और मूंग, अष्टमी को खीर, नवमी को हलवा और दशमी को खिचड़ी का भोग लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version