अपने बच्चे को एइएस से बचाने के लिए माताएं ले रहीं शपथ
अपने बच्चे को एइएस से बचाने के लिए माताएं ले रहीं शपथ
चौपाल लगा जीविका दीदी माताओं को बचाव के लिए दे रही जानकारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइस साल मार्च में ही एइएस से बच्चों के पीड़ित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग माताओं को शपथ दिलाने में जुटा है. स्वास्थ्य विभाग ने जीविका दीदी को इसके लिये जिम्मेदारी सौंपी है. जीविका दीदी जिले की 270 पंचायतों में चौपाल लगा माताओं को पांच बातों की शपथ दिला रही हैं. शपथ के दौरान जीविका दीदी माताओं को शपथ दिलाती हैं कि वह अपने बच्चों को धूप में निकलने नहीं देंगी. खाना खाने के बाद रात को मीठा खिलायेंगी . बासी खाना किसी भी हालत में अपने बच्चों को नहीं खाने दें. अगर बच्चे काे सुबह सुबह चमकी आये और तेज बुखार हो तो उन्हें सरकारी अस्पतालों में ही लेकर जायें.
270 पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा
एइएस व चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गोद ली गयी 270 पंचायतों में अभियान को लेकर पदाधिकारी पहुंच रहे हैं. पंचायत स्तर पर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. महादलित टोलों में भ्रमण करते हुए बच्चों एवं अभिभावकों के बीच पंपलेट बांटे जा रहे हैं. अप्रैल माह से ही बच्चों को मीठा खिलाने के लिये आंगनबाड़ी केंद्र पर दो किलो गुड़ बांटे जायेंगे.