मीनापुर : प्रखंड की हरकामानशाही पंचायत के वार्ड नंबर-11 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-88 पर मुखिया अभिलाषा कुमारी व वार्ड सदस्य निभा देवी के नेतृत्व में सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज सी3 संस्था के सहयोग से विश्व स्तनपान सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें सामुदायिक बैठक एवं शपथ ग्रहण कर धात्री माताओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया गया. इसमें धात्री माता सहित अन्य महिलाओं को शपथ दिलायी गयी कि हम सभी बच्चों को स्तनपान कराएंगे. डिब्बा बंद दूध का सेवन बच्चों को नहीं कराएंगे. शून्य से दो वर्ष तक बच्चे को स्तनपान कराएंगे. मुखिया अभिलाषा कुमारी ने बताया कि हमें सभी काम के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी भाग लेकर समुदाय को जागरूक करना है. हमारा मुख्य उद्देश्य है डिब्बा का दूध छोड़कर कम-से-कम छह माह तक बच्चों को मां का ही दूध पिलाएं. मौके पर शैल सिन्हा सेविका, सुनीता देवी आशा कार्यकर्ता व सी3 की प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी भी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है