हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकली मां की डोली यात्रा, जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र

शारदीय नवरात्र सप्तमी के दिन बुधवार को बेलवंती कन्या लाने को लेकर हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ डोली यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 6:30 PM
an image

बगहा

शारदीय नवरात्र सप्तमी के दिन बुधवार को बेलवंती कन्या लाने को लेकर हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ डोली यात्रा निकाली गयी. मां की डोली यात्रा में कुंवारी कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल रहे. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मां के जयकारे के साथ गूंजता रहा. इसके साथ ही सभी पूजा पंडालों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ बनी रही. बता दें कि बेलवंती कन्या को लाने को लेकर पूजा मंडप स्थल पर पूजा समिति के सदस्य तैयारी में जुटे रहे. जैसे ही मां के डोली यात्रा का शुभ मुहूर्त का समय हुआ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मां की डोली यात्रा में शामिल रहकर आस्था एवं भक्ति में डूबे नजर आए. वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनजर निर्धारित किए गए रूट चार्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन की पूरी चौकसी के बीच डोली यात्रा निकाली गयी. इस दौरान बगहा नगर के मां जगदंबे पूजा समिति बॉम्बे बाजार, नव दुर्गा पूजा समिति मवेशी अस्पताल चौक, दुर्गा पूजा समिति काली स्थान, नव दुर्गा पूजा समिति आरोग्य जांच परिसर, दुर्गा पूजा समिति गोड़िया पट्टी, दुर्गा पूजा समिति पारस नगर, दुर्गा पूजा समिति मीना बाजार, दुर्गा पूजा समिति चीनी मिल रोड समेत अन्य पूजा पंडालों से डोली यात्रा निकाली गयी. बता दें कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडाल स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. लोग भक्ति में डूबे रहे. वहीं गुप्ता फोटो स्टेट सह मिष्ठान व्यवसायी अरुण गुप्ता, मोहित कुमार, अशोक कुमार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलूस में शामिल श्रद्धालु भक्तों को शरबत पानी पिलाया गया. उक्त व्यवसायी द्वारा विगत 34 वर्षों से लगातार नवरात्र में शरबत पिलाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार व पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ मॉनिटरिंग करते दिखे. जबकि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की जगह-जगह चौक चौराहे एवं पूजा मंडप स्थल पर चौकसी बनी रही. ताकि दुर्गा पूजा को विधि व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version