24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं जीविका दीदियां

घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं जीविका दीदियां

मुजफ्फरपुर. जिले के गांवों में जीविका दीदी घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिये जागरूक कर रही हैं. वह स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुट गयी हैं. जीविका से जुड़े छह लाख परिवार पूरी तरह से मतदान के लिए तैयार हैं और करीब डेढ़ महीने से सभी ग्राम संगठन और समूहों के साथ ही संकुल स्तरीय संघ में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिला रहे हैं. जीविका द्वारा मेहंदी लगाओ, रंगोली बनाओ और मतदान हेतु जागरूकता रैली हर गांव में निकाली जा रही है. जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बताया कि सभी प्रखंडों के सभी पंचायत में जीविका दीदी सक्रिय रूप से कम कर रही हैं और घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रही हैं. जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं अपने परिवार और बाहर रहने वाले पतियों को भी मतदान के दिन आने के लिए कह रही है, जिससे अधिक मतदान हो और जीविका दीदियों की इसमें अहम भूमिका रहे. कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री दी गयी है. सोशल डेवलपमेंट मैनेजर मसरूर अहमद ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदी पूरी तरह से सक्रिय है. कार्यक्रम का प्रमुख तौर से रितेश कुमार, मनीष कुमार, आनंद शंकर, नूरी जमाल, दिव्या कुमारी, सोमनाथ कुमार, उज्ज्वल कुमार, अमरीन आजाद, प्रशांत कुमार, अभिजीत कुमार सिद्धार्थ सहित कई प्रबंधक इस अभियान का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें