अकादमिक उत्कृष्टता को लेकर बीआएबीयू का आइआइएलएम के साथ हुआ करार
अकादमिक उत्कृष्टता को लेकर बीआएबीयू का आइआइएलएम के साथ हुआ करार
अकादमिक उत्कृष्टता को लेकर बीआएबीयू का आइआइएलएम के साथ हुआ करार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने और अमादमिक उत्कृष्ठता को लेकर आइआइएलएम विश्वविद्यालय के साथ करार किया है. सोमवार को समझौते के एमओयू पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय व आइआइएलएम की कुलपति प्रो. सुजाता शाही ने हस्ताक्षर किये. कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा इस समझौते का मुख्य उद्देश्य अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, उद्यमिता प्रोत्साहन, संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, कार्यशालाएं और संसाधन साझाकरण पर है. एमओयू का उद्देश्य सहयोगात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देना, विचारों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना और अनुसंधान कौशल को बढ़ाना है. एमओयू के हिस्से के रूप में, दोनों संस्थान राष्ट्रीय हित और राज्य के हितों के विषयों पर बुनियादी और व्यावहारिक अनुसंधान के लिए संयुक्त प्रस्तावों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. कुलपति ने कहा कि इस समझौते से विश्वविद्यालय आइआइएलएम के साथ मिलकर यहां के छात्रों के संवाद कौशल, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट व अन्य आयामों में वर्तमान में जॉब इंडस्ट्री के अनुरूप ट्रेनिंग देने की दिशा में काम करेगा. साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम से विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रबंधकीय कौशल बढ़ाने में मदद मिलेगी. दोनों महत्वपूर्ण संस्थानों का उद्देश्य राज्य के विकास से जुड़े प्रासंगिक विषयों पर शोध की आवश्यकता को देखते हुए जमीनी स्तर पर शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करना है. यह एमओयू उसमे उसके लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. आइआइएलएम की कुलपति प्रो सुजाता शाही ने कहा कि दोनों संस्थान सीखने के मौके और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक गतिशील तथा उपयुक्त वातावरण बनाने के लिए एक साथ आए हैं. यह सहयोग संस्थागत सीमाओं से परे है और नवाचार और अन्वेषण की संस्कृति को बढ़ावा देगा. मौके पर एलएस कॉलेज प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, कुलसचिव प्रो संजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.