बीआरएबीयू व उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी के बीच एमओयू

बीआरएबीयू व उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी के बीच एमओयू

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:48 PM

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू और उदय प्रताप महाविद्यालय, वाराणसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. विवि के नूतन अतिथि गृह में एमओयू पर उदय प्रताप महाविद्यालय के आइक्यूएसी समन्वयक प्रो नरेंद्र प्रताप सिंह व बीआरएबीयू की तरफ से आइक्यूएसी के निदेशक प्रो कल्याण झा ने हस्ताक्षर किये.एमओयू के बाद कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि उदय प्रताप महाविद्यालय से हुए समझौते को गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए हमारा विवि कार्य करेगा. दोनों संस्थानों के परस्पर सहयोग से शैक्षणिक गतिविधियों को गति देने का कार्य किया जाएगा. प्रो नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह समझौता शोध एवं अकादमिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग, क्षमता निर्माण, शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य सहयोग, सेमिनार, कार्यशाला, पुस्तकालय, करिकुलम विकास आदि में परस्पर सहयोग के लिए किया गया है. प्रो कल्याण झा ने कहा कि कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों से एमओयू हो चुका है. मौके पर कुलानुशासक प्रो बीएस राय, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो शिवानंद सिंह, प्रो अरविंद, प्रो रामकुमार, डॉ नवेदुल हक, डॉ पंकज चौरसिया, डॉ अभयानंद, डॉ सुशांत, डॉ पिनाकी लाहा, डॉ विदिशा मिश्रा, डॉ कौशल झा, डॉ राजेश्वर, डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ अर्चना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version