मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग व भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीच शैक्षणिक गतिविधि के आदान-प्रदान को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ रूपा कुमारी व भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर ने हस्ताक्षर किया. डॉ रूपा कुमारी ने कहा कि समझौते के मसौदे में साझा सेमिनार, वर्कशॉप, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों के साथ ही शोध के विविध आयामों पर जानकारी आदान-प्रदान की जाएगी. डॉ ललित किशोर ने कहा कि इस एमओयू से दोनों संस्थाओं की शैक्षणिक गतिविधि और अनुसंधान क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. पर्यावरण संरक्षण वर्कशॉप व जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इस समझौते के माध्यम से छात्रों और संकाय सदस्यों को परियोजनाओं और अनुसंधान गतिविधियों पर सहयोग और साझा लेक्चर प्रोग्राम का भी आयोजित होगा. मौके पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शिरीन हयात, डॉ अल्पना ज्योति, डॉ नीलांबरी गुप्ता, डॉ राजेश्वर राय, सुरेश चौपाल, दिनेश कुमार सिन्हा, सुधीर पासवान समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है