11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के छात्रों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, IIT पटना और MIT मुजफ्फरपुर के बीच हुआ MOU

Bihar News: इंटर्नशिप और परियोजना प्रशिक्षण, स्टार्टअप और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए अ आईआईटी पटना और एमआईटी मुजफ्फरपुर एक दूसरे का सहयोग करेंगे. इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच एमओयू साइन हुआ है.

Bihar News: बिहार में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अब एमआईटी (Muzaffarpur Institute Of Technology) मुजफ्फरपुर और आईआईटी (Indian Institute Of Technology) पटना रोजगार के अवसर बढ़ाने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे. बीते मंगलवार को पटना में शिक्षकों और विद्यार्थियों के विकास के लिये एमआईटी मुजफ्फरपुर और आईआईटी पटना के बीच एमओयू (Memorandum Of Understanding) की प्रक्रिया पूरी की गयी है.

शिक्षक और छात्रों के बीच बढ़ेगा सहयोग

एमआईटी मुजफ्फरपुर के प्राचार्य प्रो. एमके झा और आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने आईआईटी पटना में एमओयू पर हस्ताक्षर किया. बताया गया कि इस एमओयू के तहत, दोनों संस्थानों के बीच शोध और अकादमिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग होगा. इसके साथ ही दोनों संस्थानों के शिक्षक और छात्रों के बीच सहयोग भी बढ़ेगा.

रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए करेंगे एक दूसरे का सहयोग

इस एमओयू के तहत सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करना, पुस्तकालयों का बेहतर इस्तेमाल करना, करिकुलम डेवलपमेंट पर काम करना शामिल है. इसके अलावे दोनो संस्थान विद्यार्थियों के इंटर्नशिप और परियोजना प्रशिक्षण, स्टार्टअप और रोजगार के अवसर बढ़ने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा मंत्री ने बताया कब होगी शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग, TRE-3 को लेकर कही ये बात

एमआईटी के लिए बड़ी सफलता

प्राचार्य ने बताया कि एमआईटी मुजफ्फरपुर के लिये यह एक बड़ी सफलता है. इस दौरान एमआइटी मुजफ्फरपुर से डॉ. लिली झा, डॉ अमित कुमार वर्मा व आइआइटी पटना के प्रो. एके ठाकुर (डीन एकेडमिक एंड एडमिंस्ट्रेशन), डॉ सुब्रता हैत (डीन पी जी), डॉ अमित कुमार वर्मा (विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग) उपस्थित थे.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार लैंड सर्वे में घूसखोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें