एकेडमिक गतिविधियों के लिए आरडीएस और एलएनटी कॉलेज में साइन हुआ एमओयू

एकेडमिक गतिविधियों के लिए आरडीएस और एलएनटी कॉलेज में साइन हुआ एमओयू

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 1:24 AM

-दोनों कॉलेजों के शिक्षक और छात्र एक दूसरे के यहां गतिविधियों में करेंगे शिरकत मुजफ्फरपुर. ललित नारायण तिरहुत काॅलेज और आरडीएस काॅलेज के बीच एकेडमिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर एमओयू साइन किया गया है. सोमवार को एलएनटी के प्राचार्य डाॅ अभय कुमार सिंह और आरडीएस काॅलेज की प्राचार्य डाॅ अनिता सिंह ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये. एलएनटी काॅलेज के प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही संस्थान पठन-पाठन को लेकर शिक्षकों का आदान- प्रदान करेंगे. कॉलेज में कई विषयों में शिक्षकों की कमी है. ऐसे में आरडीएस कॉलेज के शिक्षक यहां स्टूडेंट्स को पढ़ायेंगे. दोनों कॉलेजों के शोधार्थी व शिक्षक मनोविज्ञान की प्रयोगशाला का इस्तेमाल करेंगे. प्राचार्य ने बताया कि एलएनटी काॅलेज में खेल का मैदान नहीं है. ऐसे में यहां छात्र-छात्राएं आरडीएस काॅलेज के खेल मैदान में अभ्यास कर सकेंगे. साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी दोनों काॅलेजों के छात्र-छात्राएं एक दूसरे को मदद करेंगे. अगले महीने से उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में इंटर काॅलेज खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत होनी है. ऐसे में इस एमओयू से स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा. पठन-पाठन, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि से लेकर रिसर्च की गतिवधि को बढ़ावा देने के लिए दोनों कॉलेजों के स्तर से यह पहल की गयी है. बता दें कि इस प्रकार के पहल से छात्र-शिक्षक और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा. संस्थान में जो संसाधन और सुविधाएं नहीं हैं. एमओयू के तहत दूसरे संस्थान की मदद से स्टूडेंट्स और शिक्षकों को इसका लाभ दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version