बिहार विद्यालय रसोईया यूनियन का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन प्रतिनिधि सरैया, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, सरैया में रंजीत राय की अध्यक्षता में रविवार को बिहार विद्यालय रसोईया यूनियन का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं है. बिहार विद्यालय रसोईया यूनियन के बैनर तले 19 तथा 20 अक्तूबर को होने वाले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. साथ ही सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्याम किशोर कुशवाहा, उपाध्यक्ष विजय भगत, कोषाध्यक्ष प्रभा देवी, सचिव चंचला कुमारी, उपसचिव हरदेव सिंह, कार्यालय इंचार्ज उपेन्द्र पंडित आदि ने संबोधित किया. मौके पर कमेटी की सदस्य मुन्नी देवी, इंदू देवी, रीता देवी, बबलू कुमार, संजय कुमार, फुल कुमारी देवी, सुनीता देवी, सुधा देवी, रीना देवी, पूनम देवी, राम किशुन राम, कन्त लाल साह, रिंकू देवी, अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है