29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: MLC दिनेश सिंह के बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि, CM नीतीश ने फोन कर दी सांत्वना, जांच में जुटी पुलिस

Road Accident: सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर में राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई थी. जिसके बाद देर रात SDM पूर्वी के निगरानी में रात को ही पोस्टमार्टम कराया गया. आज गंडक नदी के रेवा घाट पर उनका अंतिम दाह संस्कार किया गया.

Road Accident: वैशाली की लोजपा (R) सांसद वीणा देवी और जेडीयू के MLC दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह 35 वर्ष की सड़क हादसे में मौत के बाद आज गंडक नदी के रेवा घाट पर अंतिम दाह संस्कार किया गया. सोमवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है. इस दौरान BJP, RJD और कांग्रेस के कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी परिवार को सांत्वना दे रहे है. वहीं JDU के MLC दिनेश प्रसाद सिंह अपने पुत्र के विलाप में रो पड़े. पूरा परिवार ढाढ़स बढ़ाता रहा.

कई नेता मौजूद रहे

बता दें कि सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर में राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई थी. जिसके बाद देर रात SDM पूर्वी के निगरानी में रात को ही पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद सांसद पुत्र के पार्थिव शरीर को सदर थाना के भगवानपुर स्थित अलकापुरी घर लाया गया. घर पर आधा घंटा तक दर्शन के बाद देर रात ही शव को MLC दिनेश प्रसाद सिंह के पैतृक गांव पारू प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर गांव ले जाया गया. जहां पर अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल रहा. सोमवार की देर रात LJP की सांसद वीणा देवी के आवास पर समस्तीपुर, खगड़िया और जमाई के सांसद घर पहुंचे और सांसद वीणा देवी और पूरे परिवार का ढाढ़स बढ़ाया. इस मौके पर बीजेपी के साहेबगंज के विधायक राजू सिंह, पारू विधायक अशोक सिंह, बरूराज विधायक अरुण कुमार सिंह, सहित कई अलग अलग राजनीति दल के विधायक और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

रेवा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

MLC दिनेश प्रसाद सिंह के पैतृक गांव दाउदपुर से पार्थिव शरीर के दर्शन के बाद दाह संस्कार के लिए रेवा घाट ले जाया गया. वही दिनेश प्रसाद सिंह के छोटे पुत्र शुभम सिंह देर रात इंडोनेशिया के बाली से लौटे. मृतक छोटू सिंह की पत्नी निरुपमा सिंह जो वर्तमान में जिला परिषद की उपाध्यक्ष है उनका रो रो कर बुरा हाल है.

Whatsapp Image 2024 09 24 At 2.48.16 Pm
Road accident: mlc दिनेश सिंह के बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि, cm नीतीश ने फोन कर दी सांत्वना, जांच में जुटी पुलिस 3

पहली पत्नी के पुत्र और छोटे पुत्र ने दी मुखाग्नि

बता दें कि छोटू सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रेवा घाट ले जाया गया. जहा हिंदू रीति रिवाज से MLC दिनेश सिंह की पहली पत्नी गीता देवी के पुत्र राजा और वीणा देवी के छोटे पुत्र शुभम ने मुखाग्नि दिया. इस दौरान दोनो भाई भावुक हो गए.

Whatsapp Image 2024 09 24 At 2.46.25 Pm 2
Road accident: mlc दिनेश सिंह के बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि, cm नीतीश ने फोन कर दी सांत्वना, जांच में जुटी पुलिस 4

मुख्यमंत्री ने फोन पर बात कर दी सांत्वना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. अपने शोक संदेश में नीतीश कुमार ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह से दूरभाष पर बात कर सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाया गया. FSL की टीम मौके से कई साक्ष्य एकत्रित की. साथ ही घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. टॉल प्लाजा स्थित सीसीटीवी से पुलिस को कुछ सुराग मिला है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है.

प्रथम दृष्टया दुर्घटना का है मामला

घटना के बाद एसएसपी राकेश के निर्देश पर कई टीम इसकी जांच में जुटी हुई है. जिस दौरान एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि FSL की टीम को बुलाया गया था. टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. आस पास के लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. अभी तक के जांच में यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. हम जांच में जुटे हुए है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन 38 लाख लोगों ने दिया हिसाब, जानिए लेटेस्ट अपडेट

JDU: मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, नीतीश कुमार ने सीएम आवास बुलाया, लिखा- बढ़ती उम्र में…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें