21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमफिल वाले अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार में शामिल कराने की तैयारी

एमफिल वाले अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार में शामिल कराने की तैयारी

-विवि ने पीजी विभागाध्यक्षों को दिये निर्देश -एमफिल वाले अभ्यर्थियों को पैट से छूट नहीं -कई विभागों से संपर्क साध रहे उत्तीर्ण अभ्यर्थी -विवि ने पैट से पूर्व ही जारी कर दी थी अधिसूचना मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में पीएचडी सत्र 2022 में पैट उत्तीर्ण व अन्य अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने विभागाध्यक्षों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये हैं. विवि को जानकारी मिली है कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से एमफिल उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी सीधे साक्षात्कार में शामिल होने के लिए विभागों से संपर्क कर रहे हैं, जबकि विवि ने पैट-2022 के आयोजन से पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी. कहा था कि एमफिल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए पैट से छूट का प्रावधान नहीं है. उन्हें पैट में शामिल हाेना पड़ेगा. इसके बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पैट में शामिल नहीं हुए. साथ ही अब सीधे एग्जम्शन का लाभ लेने के लिए विभागों से संपर्क कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बिचौलिये भी सक्रिय हो गये हैं. वे विभागों में उन्हें सीधे पैट-2022 के साक्षात्कार में शामिल कराने के लिए उनसे मोटी रकम की भी बात कर चुके हैं. इसकी सूचना पर विवि ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों को एमफिल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पैट के साक्षात्कार में एग्जम्शन का लाभ नहीं देने को कहा है. विश्वविद्यालय के पीजी विभागाें में 12 से 17 अगस्त तक पैट 2022 में सफल और एग्जम्शन की अहर्ता रखनेवाले अभ्यर्थियाें का साक्षात्कार और प्रमाणपत्रों का सत्यापन होना है. 19 अगस्त को विश्वविद्यालय में इसकी रिपोर्ट जमा करना है. रेगुलेशन में एमफिल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पैट से छूट नहीं पैट 2022 में 3300 अभ्यर्थियाें ने ऑनलाइन आवेदन किया था. 9 जून काे हुई परीक्षा में 1625 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. बताया जा रहा है कि एक हजार से अधिक अभ्यर्थियाें ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से एमफिल उत्तीर्ण किया है. आवेदन के समय एमफिल काे लिखित परीक्षा से छूट देने की बात कही गयी थी. ऐसे में अधिकतर ने पीएचडी के लिए आवेदन कर दिया. परीक्षा से पहले कुलपति ने एमफिल के अभ्यर्थियों को छूट नहीं मिलने को लेकर अधिसूचना जारी की. इसके बाद भी एमफिल उत्तीर्ण अभ्यर्थी पैट में शामिल नहीं हुए. पीएचडी के नये रेगुलेशन में एमफिल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पैट से छूट नहीं देने का उल्लेख है. ऐसे में विवि ने इसी नियम का हवाला देते हुए एमफिल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पैट में शामिल होने को कहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें