मैराथन में मुजाहिद उल इस्लाम प्रथम, वनरक्षी नितेश दूसरे स्थान पर रहे
मैराथन में मुजाहिद उल इस्लाम प्रथम, वनरक्षी नितेश दूसरे स्थान पर रहे
प्रतिनिधि, मनियारी अरण्य विहार स्थित वन विभाग के कार्यालय से रविवार को भोला सिंह हाइस्कूल पुरुषोत्तमपुर तक पांच किलोमीटर में मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ में वन प्रमंडल पदाधिकारी भारत चिंतापल्ली, डॉ. राजीव रंजन पशु चिकित्सा पदाधिकारी, उमाशंकर राय वन क्षेत्र पदाधिकारी, तिरहुत वन प्रमंडल के कार्यालय कर्मी, वनपाल एवं वनरक्षी के साथ-साथ अन्य वन प्रमंडलों सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मोतिहारी, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, सारण से आये 65 से अधिक वनपाल एवं वनरक्षियों ने भाग लिया. इसके अलावा काफी संख्या ग्रामीण युवाओं ने भी भाग लिया. मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम मिठनपुरा के मुजाहिद उल इस्लाम, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर वन प्रमंडल के वनरक्षी नितेश कुमार निराला व तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर वन प्रमंडल के ही वनरक्षी सोनू कुमार रहे. महिलाओं में प्रथम स्थान पर पूजा कुमारी समस्तीपुर वन प्रमंडल, दूसरे स्थान पर माधुरी गोपालगंज वन प्रमंडल व तीसरे स्थान पर सोनम कुमारी सीतामढ़ी वन प्रमंडल रहीं. पुरुषोत्तमपुर में विद्यालय प्रांगण में विभिन्न वन प्रमंडलों से आए वनपाल और वन रक्षी ने पौधरोपण भी किया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में ग्रीन कवर मात्र 5 प्रतिशत है और इसे बढ़ाने के लिए वनकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, व्यावसायिक लोगों को भी एकजुट होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है