मुजफ्फरपुर.
वर्ल्ड क्लास जंक्शन एरिया में पार्किंग की व्यवस्था भी अत्याधुनिक होगी. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. जंक्शन के दो एंट्री प्वाॅइंट पर मल्टी लेवल कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. आरएलडीए के अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ समीक्षा भी की. निरीक्षण के दौरान वाहनों के पार्किंग जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा हुई. तत्काल मालगोदाम चौक स्थित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग के पास व दूसरे छोर पर धर्मशाला चौक के पास रेलवे की जगह पर मल्टी लेवल कार पार्किंग बिल्डिंग बनाने पर विचार किया गया है. अभी तक यह पूर्व से तैयार प्रोजेक्ट में शामिल नहीं था,लेकिन अब इसकी कवायद शुरू हो गयी है. इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया व अन्य निर्माण कार्यों को लेकर निर्देश दिया गया. वही नारायणपुर अनंत व माड़ीपुर की ओर लाइन विस्तार को लेकर डीआरएम ने इंजीनियरों से बात की़ इस दौरान आरपीएफ के कमांडेंट अमिताभ, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, डीसीआइ नीरज पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.अप्रैल के पहले सप्ताह में हैंडओवर
मालगोदाम चौक की ओर से कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है. कुछ काम बाकी है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. निरीक्षण में डीआरएम ने भवन के कार्यों की समीक्षा की. बताया गया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग रेलवे को हैंडओवर कर दिया जायेगा. जिसमें प्लेटफॉर्म-1 पर स्थित तमाम ऑफिस के साथ आरपीएफ पोस्ट भी शिफ्ट होगा.उसके बाद प्लेटफॉर्म एक पर पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ का निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही ब्रह्मपुरा स्थित क्वार्टर को इसी माह के अंत तक हैंडओवर करने की तैयारी है.होली के बाद प्लेटफॉर्म-1 व 6 होगा ब्लॉक
होली के बाद प्लेटफॉर्म एक के आधे हिस्से व 6 का पूर्ण रूप से ब्लॉक लेकर काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल रात में ब्लॉक लेकर काम जारी है. यहां भी पुराने स्ट्रक्चर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान प्लेटफॉर्म एक पर गाड़ियों का आवागमन जारी रहेगा.निरीक्षण के दौरान तमाम अधिकारियों के साथ डीआरएम ने प्लेटफाॅर्म को देखा. इसके साथ ही कटहीपुल की ओर से ड्रेनेज सिस्टम पर भी इंजीनियरों से प्लानिंग को लेकर बातचीत हुई.72 मीटर चौड़ा होगा एयर कॉनकोर्स
भविष्य की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी यात्री सुविधाओं का आकलन कर स्टेशन की डिजाइन तैयार की गयी है. स्टेशन पर ट्रेन में चढ़नेवाले यात्रियों के लिए एलिवेटेड रोड का प्रावधान किया जा रहा है, ताकि वे सीधे द्वितीय तल पर एयर प्लाजा में पहुंच जायेंगे. 72 मीटर चौड़ा यह एयर कॉनकोर्स सभी प्लेटफार्म को जोड़ेगा. प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक और आरामदायक प्रतीक्षा स्थल मिलेगा. इस बारे में भी निर्देश दिये गये.जंक्शन का कायाकल्प:
विश्व स्तरीय सुविधाओं की ओर कदमयात्रियों को मिलेगी आधुनिक पार्किंग सुविधानिर्माण कार्य में तेजी:अप्रैल में टर्मिनल बिल्डिंग हैंडओवर का लक्ष्यहोली के बाद प्लेटफार्मों पर काम शुरूयात्री सुविधाओं का विस्तार:
एलिवेटेड रोड से एयर प्लाजा तक पहुंच72 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स बनेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

