लेदर फुटवियर क्लस्टर में 18 करोड़ से बनेगी मल्टी स्टोरी फैक्ट्री बिल्डिंग

लेदर फुटवियर क्लस्टर में 18 करोड़ से बनेगी मल्टी स्टोरी फैक्ट्री बिल्डिंग

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:36 AM

-प्लग एंड प्ले योजना के तहत रेडी टू स्टार्ट के लिए उद्यमियों को यूनिट शुरू करने के लिए आवंटित की जायेगी जगह मुजफ्फरपुर. लेदर फुटवियर क्लस्टर में रेडी टू स्टार्ट मोड में उद्यमियों को यूनिट शुरू करने के लिए जगह आवंटित की जायेगी. बेला औद्योगिक क्षेत्र की तरह ही महवल औद्योगिक क्षेत्र में भी प्लग एंड प्ले की तर्ज पर उद्यमियों को सीधा प्रोडक्शन शुरू करने के लिए जगह मिलेगी. इसको लेकर बियाडा की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. मेगा लेदर फुटवियर क्लस्टर में मल्टी स्टोरी फैक्ट्री बिल्डिंग का निर्माण होगा. इसको लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टेंडर जारी किया है. इसके तहत 18 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी फैक्ट्री का निर्माण होगा. इसमें सिविल से लेकर इलेक्ट्रिकल वर्क को भी शामिल किया गया है. निविदा के अनुसार पटना में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कार्यालय में 5 जुलाई को इसको लेकर प्री-बीड मीटिंग रखी गयी है. शर्तों के अनुसार वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद 9 महीने में बिल्डिंग तैयार कर देनी है. फुटवियर क्लस्टर में ट्रेनिंग की भी सुविधा महवल स्थित लेदर क्लस्टर को उद्यमियों को ध्यान में रखते हुए हर तरह से तैयार किया जा रहा है. यहां ट्रेनिंग सेंटर की भी व्यवस्था होगी. जिसमें लेदर से जुड़े प्रोडक्ट को लेकर वर्कर को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए एक्सपर्ट की व्यवस्था की जायेगी. जानकारी के अनुसार यहां बाहर की कंपनी खुद फैक्ट्री खोलने के लिए भी जमीन ले सकती है. दूसरी ओर जो उद्यमी सीधा मशीन ला कर उत्पादन शुरू करना चाहते है, उनके लिए आने वाले दिनों में मल्टी स्टोरी फैक्ट्री बिल्डिंग में जगह उपलब्ध करायी जायेगी. प्लग एंड प्ले से बेला में इंडस्ट्री की तेज हुई रफ्तार बेला औद्योगिक क्षेत्र के बैग क्लस्टर से लेकर टेक्सटाइल क्लस्टर की चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. यहां उद्योग विभाग के प्लग एंड प्ले योजना के तहत दर्जन भर से अधिक शेड बनाये गये. जिसमें स्थानीय से लेकर बाहर की बड़ी-बड़ी गारमेंट कंपनी को यूनिट शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध करायी गयी. बीते वर्ष विदेश के भी करीब आधा दर्जन निवेशकों ने बेला औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया था. यहां से तैयार प्रोडक्ट को दूसरे महानगरों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version