BIADA औद्योगिक क्षेत्र में लगेंगी मल्टीनेशनल गारमेंट्स कंपनी की 2 यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार लगातार औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इस कड़ी में अब मुजफ्फरपुर में गारमेंट्स बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी अपने दो यूनिट लगाने का रही है.

By Anand Shekhar | March 17, 2024 7:02 PM

मुजफ्फरपुर के बेला स्थित बियाडा (BIADA) औद्योगिक क्षेत्र बिहार में टेक्सटाइल हब के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब यहां मल्टीनेशनल कंपनी कपड़ों की एक साथ 2 यूनिट शुरू करने जा रही है. यह भारत की लीड गारमेंट निर्माता कंपनी है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने कंपनी पी-ग्लोबल की ओर से यूनिट शुरू किये जाने के बारे में जानकारी दी है.

2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

संदीप पोंड्रिक ने बताया कि कंपनी को बेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में 1.5 लाख वर्ग फीट जगह उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए गारमेंट कंपनी ने प्लग एंड प्ले शेड योजना के तहत आवेदन किया है. उद्योग विभाग की ओर से बताया गया है कि कंपनी परिधान के अलावा कपड़े की धुलाई, सुखाने और कढ़ाई के लिए भी अलग से मशीनें लगाएगी. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एक साथ दो इकाइयां शुरू होने से 2000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा.

डेढ़ वर्षों में बैग व टेक्सटाइल से बनी पहचान

बीते डेढ़ वर्षों में औद्योगिक क्षेत्र में मुजफ्फरपुर की पहचान सूबे से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी है. शुरुआत बेला में बैग क्लस्टर से हुई. जहां अभी वर्तमान में बैग की 41 यूनिट में उत्पादन हो रहा है. लगभग सभी यूनिट को जीविका दीदी संचालित कर रही है. जिसमें एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है. यहां से दूसरे राज्यों व महानगरों में बैग को एक्सपोर्ट किया जा रहा है. दूसरी ओर बेला स्थित बियाडा (BIADA) औद्योगिक क्षेत्र में अब तक 11 टेक्सटाइल की यूनिट काम कर रही है. जिसमें लगभग ब्रांडेड कंपनी की यूनिट है.

जल्द ही विदेश की कंपनी करेगी निवेश

उद्योग विभाग के अनुसार जल्द ही मुजफ्फरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में विदेश की कंपनी निवेश करेगी. इसको लेकर कवायद चल रही है. सूबे स्तर पर इंडस्ट्री के मामले में जिला मॉडल बन चुका है. यही वजह है कि हाल में हुए ग्लोबल मीट के दौरान करीब एक दर्जन अलग-अलग देश के निवेशकों ने बेला में बियाडा (BIADA) क्षेत्र का भ्रमण किया था.

यहां संचालित यूनिटों में पहुंच कर पूरे प्रोडक्ट का जायजा लिया था. इस दौरान कई निवेशकों ने यहां यूनिट लगाने की सहमति जतायी थी. बता दें कि दिनों-दिन बियाडा (BIADA) क्षेत्र में प्लग एंड प्ले योजना के तहत शेडों का विस्तार किया जा रहा है. ताकि निवेशकों को सरल ढंग से यूनिट लगाने के लिए जगह उपलब्ध करायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version