Viral Video: यात्री ने की मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की तारीफ, मुंबई सेंट्रल के डीआरएम ने किया शेयर तो हो गए ट्रोल
पश्चिमी रेलवे के मुंबई सेंट्रल के डीआरएम सोशल मीडिया पर उस वक्त ट्रोल होने लगे जब उन्होंने मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सुविधाओं को लेकर एक वीडियो शेयर किया.
Viral Video: गाड़ी संख्या-19051 वलसाड से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली श्रमिक एक्सप्रेस में बेहतर सुविधाओं को लेकर जारी किये गये एक वीडियो पर रेलवे प्रशासन खुद ट्रोल होने लगा. प्रायोजित वीडियो की बात रखते हुए यूजर्स ने कई ट्रेनों के भीतर की अव्यवस्था को बताते हुए सवाल कर दिया.
हुआ यूं कि मुंबई सेंट्रल के डीआरएम व वेस्टर्न रेलवे की ओर से वलसाड- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे सुमित पटेल नाम के यात्री का एक वीडियो आधिकारिक एक्स सोशल मीडिया पर जारी किया गया, जिसमें यात्री पश्चिम रेलवे की उत्कृष्ट सेवा के लिए मुंबई मंडल को धन्यवाद दे रहा है.
वह वीडियो में यह भी बता रहा है कि वह 29 जून को ट्रेन के बी-2 कोच में यात्रा कर रहा है, इसमें जो सफाई एजेंसी व हाउसकीपिंग की व्यवस्था बेहतर है, शौचालय की भी समय-समय पर सफाई की जाती है. एजेंसी की ओर से तैयार किये गये वीडियो को ही मुंबई सेंट्रल के डीआरएम की ओर से जारी किया गया. इसके बाद से यूजर्स की प्रतिक्रिया शुरू हो गयी.
Also Read: भागलपुर में आवास योजना में भ्रष्टाचार, संविदा कर्मियों पर गिरी गाज, अधिकारियों पर नहीं हुई कार्रवाई
यूजर्स ने कहा तारीफ करने की अच्छी ट्रेनिंग मिली है
इस वीडियो पर पीयूष साह नाम के यूजर ने लिखा कि रेलवे की ओर से तारीफ करने की बेहतर ट्रेनिंग दी गयी है. एक यात्री ने लिखा कि कभी स्लीपर का भी वीडियो रेलवे जारी करे, किस अव्यवस्था के साथ लोग सफर करते हैं. अभिनव सिन्हा नाम के यूजर ने वंदे भारत जैसी ट्रेन के भीतर पानी के बहाव का वीडियो टैग कर दिया. नीतेश पुजारी नाम के यूजर ने लिखा कि यह तो मार्केटिंग के लिए रेलवे की ओर से प्रायोजित वीडियो तैयार किया गया है.