Loading election data...

मुंगेर पुलिस ने शहर में लगाये नमन के पोस्टर, 10 लाख इनाम की घोषणा

मुंगेर पुलिस ने शहर में लगाये नमन के पोस्टर, 10 लाख इनाम की घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 8:25 PM
an image

– 23 सितंबर को आखिरी बार मुंगेर के सांझी घाट पर दिखा था अमन- कासिम बाजार थानेदार और परिजनों का नंबर किया गया जारी- डीजीपी से परिजन बरामदगी को लगा चुके हैं गुहार

मुजफ्फरपुर.

भिखनपुरा निवासी ईंट- भट्ठा कारोबारी गोपाल सिंह के लापता पुत्र नमन सिंह ( 22 वर्ष ) की बरामदगी को लेकर मुंगेर पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाये हैं. इसमें नमन का सुराग बताने वाले या उसकी बरामदगी में सहयोग करने वाले को 10 लाख रुपये कैश इनाम देने की घोषणा की गयी है. एलएस कॉलेज गेट के बाहर लगे पोस्टर में नमन सिंह की तस्वीर के साथ उसपर लिखा हुआ है कि यह लड़का गायब है. 23 सितंबर को वह मुंगेर के सांझी घाट पर दिखा था. उसकी थार गाड़ी, मोबाइल व ब्रेसलेट मिला था. लेकिन, इसके बाद से नमन का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. परिजन बरामदगी को लेकर डीजीपी से लेकर मुजफ्फरपुर व मुंगेर पुलिस के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. दोनों जिले की पुलिस ने नमन की बरामदगी को लेकर विशेष टीम का गठन किया है. मुजफ्फरपुर पुलिस मुंगेर व बेगूसराय जाकर भी जांच कर चुकी है. मुंगेर पुलिस की ओर से जारी पोस्टर में कहा गया है कि 22 वर्षीय नमन सिंह का रंग गोरा है. मैजेंटा रंग का हाफ पैंट पहने हुए था. उसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिले तो कासिम बाजार थानेदार के मोबाइल नंबर 9431822650 पर सूचना दें. 10 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा पोस्टर पर दो और मोबाइल नंबर लिखे गये हैं. 7320025104 , 9771888997 पर भी जानकारी दे सकते हैं.

18 दिन से गायब है नमन, परिजन हो रहे अधीर

सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी ईंट-भट्ठा कारोबारी गोपाल सिंह का बेटा नमन 23 सितंबर को मुंगेर के सांझी घाट से गायब हो गया था. परिजनों ने नमन की गुमशुदगी को लेकर सदर थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी. इसके आधार पर मुंगेर के कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद से दोनों जिला की पुलिस नमन की तलाश में जुटी हुई है. नमन के गायब हुए 18 दिन से अधिक बीत जाने के बाद से परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है. परिजन डीजीपी से भी नमन की बरामदगी को लेकर गुहार लगा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version