मेयर के खिलाफ कार्रवाई को नगर आयुक्त ने निगरानी, एसपी को लिखा पत्र

मेयर के खिलाफ कार्रवाई को नगर आयुक्त ने निगरानी, एसपी को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 11:37 PM

मुजफ्फरपुर : 3.80 करोड़ रुपये के ऑटो टिपर खरीद घोटाले में फंसे मेयर सुरेश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने इस मामले में मेयर के खिलाफ कार्रवाई के लिए निगरानी के एसपी व डीएसपी को पत्र लिखा है. ऑटो टिपर घोटाले की जांच निगरानी कर रही है और राज्य सरकार मेयर के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति 12 फरवरी को दे चुकी है.

मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एक जून को नगर आयुक्त को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में सोमवार को नगर आयुक्त ने निगरानी को पत्र लिखा है. इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने सरकार व डीएम के निर्देश का पालन करते हुए कार्रवाई के लिए निगरानी को पत्र लिखा है.

विभागीय स्तर पर अब कोई भी कार्रवाई तब होगी, जब मामले में निगरानी कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगा. विभाग की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट दायर करने व केस चलाने की मंजूरी काफी पहले मंजूरी मिल चुकी है.

डीएम स्तर से मामले में मुझे कार्रवाई करने का निर्देश व इससे संबंधित रिपोर्ट पत्र के माध्यम से मांगी गयी थी. इसलिए मैंने पत्र के माध्यम से एसपी व डीएसपी विजिलेंस को डीएम के आदेश से अवगत करा दिया हूं. जिसकी एक प्रति डीएम व नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को भी भेजी गयी है.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version