Loading election data...

Chhath Puja: मुजफ्फरपुर में छठ पूजा से पहले आश्रम घाट का दायरा होगा सीमित, निगम ने जारी किए सुरक्षा निर्देश

Chhath Puja: बिहार के मुजफ्फरपुर में छठ पूजा को लेकर घाटों को तैयार करने के लिये रविवार को भी नगर निगम की टीम जुटी थी. बूढ़ी गंडक के किनारे आश्रम घाट पर भी निगम की टीम काम कर रही है. यहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते है. लेकिन इस बार घाट का दायरा कम हो जायेगा. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार आश्रम घाट पर काफी एरिया में दलदल की स्थिति बनी हुई है.

By Anshuman Parashar | November 5, 2024 11:04 AM

Chhath Puja: बिहार के मुजफ्फरपुर में छठ पूजा को लेकर घाटों को तैयार करने के लिये रविवार को भी नगर निगम की टीम जुटी थी. बूढ़ी गंडक के किनारे आश्रम घाट पर भी निगम की टीम काम कर रही है. यहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते है. लेकिन इस बार घाट का दायरा कम हो जायेगा. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार आश्रम घाट पर काफी एरिया में दलदल की स्थिति बनी हुई है. वहीं कटाव के कारण कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है. जिस वजह से कुछ जगहों पर स्थिति खतरनाक है.

लगातार मॉनिटरिंग कर रहे निगम के अधिकारी

छठ पूजा में तीन दिन समय बचा है, ऐसे में नगर निगम की टीम आश्रम घाट का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. दो दिनों में दलदल की जगह नहीं सूखने पर खतरनाक इलाके को बैरिकेडिंग कर दी जायेगी. वहीं जहां जगह सूखी है, उतने ही क्षेत्र में इस बार आश्रम घाट पर छठ पूजा होगी. समय कम बचा है, ऐसे में सोमवार से संबंधित अधिकारियों को सुबह से शाम तक घाटों की निगरानी करने के साथ लगातार अपडेट करने को कहा गया है. रोशनी से लेकर बैरिकेडिंग, चेंजिंग रुम व पहुंच पथ में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट को समतल करने में जुटी टीम

बूढ़ी गंडक नदी के किनारे अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट, लकड़ी ढाई घाट सहित लगभग घाटों की स्थिति ठीक है, जहां घाट को जेसीबी व छोटे मशीन से समतल करने का काम शुरू कर दिया गया है. रविवार को भी स्पेशल टीम घाटों पर काम कर रही थी. सिटी मैनेजर विष्णुलाल प्रभाकर के साथ कौशल किशोर घाटों पर पहुंच कर देर शाम तक जायजा लिये. लकड़ी ढाई घाट पर जंगलों को साफ कर दिया गया है.

ये भी पढ़े: छठ के मौके पर आसमान छू रहे फ्लाइट किराए, घर वापसी बनी चुनौती

पंप लगा कर ब्रह्मपुरा पोखर से पानी किया गया कम

शहर के ब्रह्मपुरा पोखर पर नगर निगम की ओर से पंप लगा कर पानी खींचा गया. पोखर की सफाई पहले से चल रही है. हालांकि निरीक्षण के बाद पानी अधिक होने का मामला सामने आया. जिसके बाद सुरक्षा के साथ छठ पूजा को लेकर पानी कम किया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के साहू पोखर, आरडीएस कॉलेज स्थित पोखर, विश्वविद्यालय पोखर, पड़ाव पोखर लगभग सभी जगहों पर काम चल रहा है. दूसरी ओर इस बार शहर में दो दर्जन से अधिक वैकल्पिक घाट तैयार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version