शहरी क्षेत्र की संपत्ति का दाखिल-खारिज प्रक्रिया को नगर निगम करेगा ऑनलाइन

शहरी क्षेत्र की संपत्ति का दाखिल-खारिज प्रक्रिया को नगर निगम करेगा ऑनलाइन

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:17 PM

:: प्रभात एक्सलूसिव ::

::: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर नगर आयुक्त ने मांगा तकनीकी सपोर्ट

::: सशक्त स्थायी समिति से लिया जा चुका है फैसला, प्रक्रिया ऑनलाइन होने से शहरवासी को होगी सहूलियत

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी पटना की तरह अब मुजफ्फरपुर नगर निगम भी संपत्ति के म्युटेशन (दाखिल-खारिज) की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर देगा. इससे शहरवासी को अपनी संपत्ति का म्यूटेशन या नाम परिवर्तन के लिए नगर निगम ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. घर बैठे ही उनका सारा काम झट से हो जायेगा. नई व्यवस्था की शुरुआत करने के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर मदद की मांग की है. कहा है कि सशक्त स्थायी समिति से पूर्व में इसका फैसला लिया गया था. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुरूप पोर्टल विकसित करने में तकनीकी मदद कराने का आग्रह किया है. पहले से इस तरीके की व्यवस्था पटना नगर निगम में शुरू है, जहां इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपनी खरीदी गई किसी भी होल्डिंग के म्यूटेशन(दाखिल खारिज) के लिए आवेदन दे सकता है. साथ ही माता-पिता या किसी परिजन की मृत्यु के बाद लोग संपत्ति का नामांतरण भी अपने नाम पर करवा सकेंगे. पूर्व में इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था और इस दौरान भाग-दौड़ अधिक होती थी, लेकिन नई व्यवस्था के बाद इससे इससे मुक्ति मिल जायेगी.

बॉक्स ::: 35 दिनों के अंदर पूरी होगी म्यूटेशन की प्रक्रिया

ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए नगर निगम पोर्टल बनायेगा. इस पर आवेदन करने के बाद 35 दिनों के अंदर म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसकी जानकारी आवेदक के दर्ज मोबाइल पर मैसेज और लॉगिन में नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जायेगी. म्यूटेशन यानी दाखिल-खारिज के लिए मात्र 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित होगा. इसके अलावा नगरपालिका एक्ट के अनुसार, 1000 वर्ग फीट से कम क्षेत्रफल वाले संपत्ति के लिए 500 रुपये, 1000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल पर प्रत्येक वर्ग फीट पर एक रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. नगर निगम की वेबसाइट पर संपत्ति के मूल्यांकन और म्यूटेशन के लिए लिंक रहेगा, जहां आवेदन के साथ-साथ जरूरी कागजात अपलोड कर सकेंगे.

कोट… नगर आयुक्त की तस्वीर

सशक्त स्थायी समिति से पूर्व में इसका निर्णय लिया जा चुका है. इसी के तहत विभाग को पत्र भेज कर मार्गदर्शन देने व सहयोग करने का आग्रह किया गया है. ऑनलाइन म्यूटेशन की प्रक्रिया होने से शहरवासी को काफी सहूलियत होगी. प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तरह घर बैठे म्यूटेशन भी करा सकते हैं.

विक्रम विरकर, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version