शहरी क्षेत्र की संपत्ति का दाखिल-खारिज प्रक्रिया को नगर निगम करेगा ऑनलाइन
शहरी क्षेत्र की संपत्ति का दाखिल-खारिज प्रक्रिया को नगर निगम करेगा ऑनलाइन
:: प्रभात एक्सलूसिव ::
::: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर नगर आयुक्त ने मांगा तकनीकी सपोर्टऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए नगर निगम पोर्टल बनायेगा. इस पर आवेदन करने के बाद 35 दिनों के अंदर म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसकी जानकारी आवेदक के दर्ज मोबाइल पर मैसेज और लॉगिन में नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जायेगी. म्यूटेशन यानी दाखिल-खारिज के लिए मात्र 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित होगा. इसके अलावा नगरपालिका एक्ट के अनुसार, 1000 वर्ग फीट से कम क्षेत्रफल वाले संपत्ति के लिए 500 रुपये, 1000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल पर प्रत्येक वर्ग फीट पर एक रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. नगर निगम की वेबसाइट पर संपत्ति के मूल्यांकन और म्यूटेशन के लिए लिंक रहेगा, जहां आवेदन के साथ-साथ जरूरी कागजात अपलोड कर सकेंगे.
कोट… नगर आयुक्त की तस्वीर
सशक्त स्थायी समिति से पूर्व में इसका निर्णय लिया जा चुका है. इसी के तहत विभाग को पत्र भेज कर मार्गदर्शन देने व सहयोग करने का आग्रह किया गया है. ऑनलाइन म्यूटेशन की प्रक्रिया होने से शहरवासी को काफी सहूलियत होगी. प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तरह घर बैठे म्यूटेशन भी करा सकते हैं.विक्रम विरकर, नगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है