वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 30 सितंबर तक बिना जुर्माना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए शहर के सभी अंचल कार्यालय पर नगर निगम कल यानी सोमवार से कैंप लगायेगा. पहले कैंप शनिवार से ही लगाने का प्रस्ताव था, लेकिन निगम प्रशासन ने उसे बढ़ाकर सोमवार से कर दिया है. सुबह नौ से दोपहर के दो बजे तक कैंप लगेगा. इस दौरान जिनके-जिनके यहां प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है. वे अंचल कार्यालय पर लगने वाले कैंप में पहुंच जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस भी निर्गत किया जायेगा. कैंप की घोषणा के साथ ही नगर निगम ने इससे संबंधित सभी तरह की आवश्यक तैयारियां कर ली है. अंचल कार्यालय एक से पांच तक में लगने वाले कैंप की मॉनिटरिंग टैक्स दारोगा गौरीशंकर प्रसाद एवं अंचल संख्या 06 से 10 तक की मॉनिटरिंग नूर आलम करेंगे. अंचल संख्या एक पर वार्ड नंबर 01 से 06 तक के लोग जमा कर सकते हैं. इसी तरह अंचल संख्या 02 पर वार्ड नंबर 05, 11, 12, 13, 14 व 15 के लोग अपना टैक्स जमा करेंगे. अंचल संख्या 03 पर वार्ड संख्या 20, 22, 23 व 24, अंचल संख्या 04 पर वार्ड संख्या 16, 17, 18, 19 व 21, अंचल संख्या 05 पर 40 से 45, अंचल संख्या 06 पर 35, 36, 37, 39 व 48, अंचल संख्या 07 पर वार्ड संख्या 25-30 तक, अंचल संख्या 08 पर 07 से 10, अंचल संख्या 09 पर 38, 46, 47 व 49 एवं अंचल संख्या 10 पर वार्ड नंबर 31 से 34 तक का कैंप लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है