चार वर्षों से फरार हत्या के आरोपी गिरफ्तार

चार वर्षों से फरार हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:10 PM
an image

पत्नी के साथ मिलकर सगे भाई की हत्या करने का है आरोप प्रतिनिधि, सकरा पुलिस ने समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हत्या के आरोपी व सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद गांव निवासी हरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर चार वर्ष पूर्व हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया था. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. मालूम हो कि गिरफ्तार युवक एवं उसकी पत्नी पर मारपीट कर अपने सगे भाई की हत्या कर देने का आरोप लगा था. मामले में आरोपी की पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन मुख्य आरोपी हरेंद्र राम फरार चल रहा था. मामले के आइओ एसआइ रजनीकांत पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version