21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यजुआर में डाका के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या में तीन जिलों के डकैतों की खंगाली जा रही कुंडली

यजुआर में डाका के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या में तीन जिलों के डकैतों की खंगाली जा रही कुंडली

-पुलिस अब तक दरभंगा, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर एक दर्जन हिस्ट्रीशीटरों से कर चुकी है पूछताछ मुजफ्फरपुर. कटरा के यजुआर थाना क्षेत्र के सिंधवारी गांव में डाका के दौरान हुए फर्नीचर कारोबारी शशि कुमार शर्मा उर्फ वकील शर्मा की पत्नी पिंकी देवी की हत्या में पुलिस तीन जिला के हिस्ट्रीशीटर डकैतों की कुंडली खंगाल रही है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा जिले के पूर्व में डकैती में शामिल रहे अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी है. जिला पुलिस पड़ोसी जिले के पुलिस से संपर्क साधकर यह पता लगा रही है कि उनके जिले में गोली लगे किसी व्यक्ति का इलाज तो नहीं चल रहा है. अगर कोई चोरी- छिपे इलाज करा है, तो इसकी भी जानकारी मांगी है. हालांकि, पुलिस को अब तक घटना में शामिल डकैतों के बारे में कुछ खास सुराग हासिल नहीं हो पायी है. एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में एसआइटी डकैतों की गिरफ्तारी को लेकर सीतामढ़ी, मधुबनी व मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान 10 से अधिक हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ भी की जा चुकी है. उनके मोबाइल का वर्तमान लोकेशन को ट्रेस किया गया. लेकिन, कुछ खास सुराग नहीं मिल पाया है. एएसपी पूर्वी ने बताया कि एसआइटी टेक्निकल व मैनुअल इनपुट के आधार पर डकैतों का सुराग जुटा रही है. हिस्ट्रीशीटरों के ठिकाने पर रेड किया जा रहा है. पड़ोसी जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधी गयी है. अनुसंधान जारी है, जल्द ही सफलता मिलेगी. बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी व उसके पड़ोसी थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम देने में जेल भेजे गए 15 से अधिक डकैतों के गिरोह पर भी जिला पुलिस की नजर है. जानकारी हो कि बीते चार जुलाई की रात फर्नीचर कारोबारी शशि कुमार शर्मा के घर में रात्रि करीब 12: 15 बजे आठ से दस की संख्या में डकैत घुस गए. इनमें पांच हथियार के लैस थे. डकैतों ने बंदूक के बल पर जबरन दरवाजा तोड़ दिया. हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. उसकी पत्नी पिंकी देवी जो समूह चलाती थी उसका 10 से 15 लाख रुपये लूट लिया. फिर दीवान पलंग को तोड़कर सोना व चांदी के आभूषण भी लूट लिया. डकैती के बाद अपराधी उसकी हत्या करने के नियत से हाथ पकड़ कर घर से बाहर ले जा रहे थे. इस दौरान उसकी पत्नी व बच्चों ने विरोध किया तो अपराधी ने गोली चला दी. इसमें उसकी पत्नी की मौत हो गयी. वहीं एक डकैत को भी गोली लगी, जिसको अपराधी कंधे पर लादकर ले भागे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें