गंगापुर में मां व मनिका हरिकेश में पिता की हत्या
मुशहरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बीती रात एक मां एवं एक पिता की पीट-पीटकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी गयी़
घटना को अंजाम देकर दोनों के पुत्र घर छोड़कर फरार दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बीती रात एक मां एवं एक पिता की पीट-पीटकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी गयी़ घटना गंगापुर मांझी टोला और मनिका हरिकेश के भुस्सा चौक पर हुई़ मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिजन फरार है़ं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गंगापुर में स्व झांगुरी मांझी की पत्नी शांति देवी (60) की हत्या कर दी गयी है़ घटनास्थल से आरोपी पुत्र मनोज मांझी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात शांति देवी का पुत्र मनोज मांझी मजदूरी करके लौटा था. पैसे को लेकर हुए विवाद में भाई से भी मनोज का झगड़ा हो गया. मनोज नशे में धुत्त था. इसी दौरान उसने ईंट से कूचकर अपनी मां की हत्या कर दी. फिर भी कोई बीचबचाव करने नहीं आया. वहीं घटना के बाद से उसका भाई भी घर छोड़कर फरार है. वहीं मनिका हरिकेश भूस्सा चौक पर बिरजू भगत (50) की हत्या कर दी गयी़ घटना के बाद घर से आरोपी पुत्र इंद्रेश कुमार फरार है. वहीं पतोहू काजल कुमारी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि भूस्सा चौक स्थित बिरजू भगत की गला दबाकर हत्या उसके पुत्र और पतोहू ने कर दी है. इसके अलावा कुछ बाहरी युवक भी थे. सुबह होने से पहले ही आरोपी पुत्र इंद्रेश कुमार घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से इंद्रेश की पत्नी काजल कुमारी को हिरासत में लिया है. ग्रामीणों ने बताया की बिरजू भगत की पत्नी की मौत हो चुकी है. इंद्रेश हमेशा नशा में पिता की पिटाई करता था और पैसा लेता था. बताया गया कि एक वर्ष पहले ही इंद्रेश का विवाह हुआ था. पैसे के विवाद में ही पुत्र और पतोहू ने कुछ बाहरी युवकों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. सुबह में लोगों ने सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर सौंप दिया गया है़ अभी तक प्राथमिकी के लिए किसी ने आवेदन नहीं दिया है. वहीं गंगापुर के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित श्मशान घाट पर ही दाह संस्कार कर दिया. वहीं बिरजू भगत के शव का रिश्तेदार जनक भगत के पुत्र रोहन ने मनिका मन स्थित श्मशान घाट पर मुखाग्नि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है