नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाया, आरोपी फरार

नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाया, आरोपी फरार

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:37 PM
an image

शादी के बाद से ही रुपये व बाइक के लिए तंग करने का आरोप पुलिस के श्मशान घाट पहुंचने पर शव पूरी तरह जल चुका था प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में नवविवाहिता गुड़िया कुमारी (20) की हत्या कर शव जला देने का आरोप लगाते हुए मायके वालों ने पुलिस से शिकायत की है़ घटना बीते बुधवार को हुई़ नवविवाहिता के पिता व बरूराज थाना क्षेत्र के कुआही निवासी बहादुर महतो ने रविवार को दामाद बिट्टू कुमार महतो, उनके पिता राजू महतो सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में लिखित शिकायत दी. इसमें पीड़ित पिता ने कहा है कि उसने अपनी बेटी गुड़िया की शादी राजू कुमार महतो के पुत्र बिट्टू कुमार महतो से 14 फरवरी को की थी. शादी के दो माह बाद से ही दामाद समेत ससुराल वाले एक लाख रुपये और एक बाइक की मांग करने लगे. जब बेटी मायके से लाने में असमर्थता जताती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. घटना के दिन वह घबराई हुई थी और रोते हुए कह रही थी कि बुलवा लीजिए नहीं तो हमें लोग जान से मार देंगे. इसी बीच ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर शव को जला दिया. इसकी सूचना गांव के लोगों से मिली. जब वह अपने परिवार के लोगों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर पर कोई नहीं थे. इसके बाद कथैया थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी़ पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शव जलाया जा चुका था. घटना के बाद से ससुराल वाले घर से फरार हैं. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को श्मशान घाट पर भेजा गया था, जहां शव पूरी तरह से जल चुका था. आवेदन के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस पर बरगलाने का आरोप पीड़ित पिता ने कहा कि उसकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जला दिये जाने की लिखित शिकायत रविवार को पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बजाये उसे बरगला रही है. तीन दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version