Murder of Youtuber: मुजफ्फरपुर में संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला यूट्यूबर का शव, हत्या की आशंका

Murder of Youtuber: एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मौके से गौरव का मोबाइल, गमछा समेत कई सामान जब्त किया.

By Ashish Jha | July 30, 2024 12:41 PM
an image

Murder of Youtuber: मुजफ्फरपुर. शहर के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव में एक बड़ी वारदात हुई है. मंगलवार की सुबह एक यूट्यूबर का शव बरामद हुआ है. शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है. संदिग्ध अवस्था में मिले शव को देखकर लगता है कि किसी ने युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया है और मौके से फरार हो गए. मंगलवार की सुबह युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थोड़ी देर में आने की बात कह कर गया था

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात छाजन गांव निवासी उमेश लाल भगत का 21 वर्षीय बेटा गौरव खाना खाकर सोने चला गया. रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया, जिसके बाद वह अपनी मां इंदल देवी को थोड़ी देर में आने की बात कहकर चला गया. काफी देर होने के बाद भी गौरव घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.

जांच में जुटी एफएसएल की टीम

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने गौरव के शव को पेड़ से लटका हुआ देखा. ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. उसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मौके से गौरव का मोबाइल, गमछा समेत कई सामान जब्त किया.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

गांव के लोग देते थे धमकी

मृतक की मां ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग गौरव को धमकी दिए थे कि उसकी हत्या कर देंगे. जिसको लेकर कोर्ट में शिकायत भी किए थे. पुलिस को भी मामले की जानकारी दिए थे, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. रात उसको किसी का फोन आया, जिसके बाद वो घर से निकल गया. देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. आज सुबह पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला है.

Exit mobile version