:: दो घंटे तक डीएसपी 2 ने की घटना स्थल पर जांच मुशहरी. प्रखंड के अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय रजवाड़ा में हुई छात्रा की मौत मामले में डीएसपी 2 ने बुधवार को करीब दो घंटे तक उक्त विद्यालय में जांच की. जांच के क्रम में पहले सीसीटीवी को खंगाला जिसमें यह देखा गया कि छात्रा प्रार्थना में शामिल हुई थी. उसके बाद वह हॉस्टल में गयी. वर्ग संचालन के समय भी छात्राओं का हॉस्टल में लगातार आना जाना जारी था. इसी क्रम में मृतक पूनम ने पंखे में दुपट्टा से फांसी लगा ली. प्रधानाचार्य अनिल श्रीवास्तव ने बताया था कि कमरे के गेट को तोड़ कर छात्रा को पंखे से उतारा था, जबकि गेट टूटा हुआ नहीं पाया गया. बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस का इंतजार भी नहीं किया गया. डॉक्टर सोनाली ने बताया कि छात्रा की डेड बॉडी ही यहां सीएचसी में लाया गया था. थानाध्यक्ष रंजित कुमार गुप्ता ने बताया कि लिखावट की एफएलएफ जांच करायी जाएगी. डीएसपी 2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की जांच की गयी है. मौत तो संदिग्ध लगता है लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलता है तब तक स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना ठीक नहीं है. फिलहाल मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी हत्या की धारा में दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. जल्द ही इस मौत के रहस्यों से पर्दा उठ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है