11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन से प्रेम संबंध के विरोध पर कर दी हत्या

अपनी विवाहित बहन से मिलने आये रामनगर थाना क्षेत्र के उिदलिया वार्ड नंबर 8 सौरभ कुमार राव (19) की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई है.

बेतिया़

अपनी विवाहित बहन से मिलने आये रामनगर थाना क्षेत्र के उिदलिया वार्ड नंबर 8 सौरभ कुमार राव (19) की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई है. शनिवार की सुबह उसका शव हरिवाटिका पोखरा के समीप से बरामद किया गया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सौरभ के बहनाेई के छोटे भाई लौकरिया निवासी अनुज कुमार राव को गिरफ्तार करते हुए पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया है. जबकि इस मामले में अनुज खुद को घटना का प्रत्यक्षदर्शी व पीड़ित बताते हुए अज्ञात अपराधियों पर सौरभ को अगवा करने का आरोप लगाते हुए अपने इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया था.एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जीएमसीएच में शुक्रवार की देर रात्रि लौकरिया निवासी उपेंद्र राव का पुत्र अनुज कुमार राव जख्मी हालत में पहुंचा और वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी कि वह अपने भाई के साला सौरभ राव के साथ हरिवाटिका चौक पर सिगरेट पीने गया था. इसी दौरान बाइक पर सवार छह सात अपराधियों ने पीछा करते हुए शिवमंदिर के समीप उसे जख्मी कर दिया है और भाई के साले सौरभ को लेकर चले गये. उसने दावा किया कि सौरभ के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

युवक की चाकू मारकर हत्या

अस्पताल टीओपी प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. एसडीपीओ ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने सत्यापन करते हुए शिवमंदिर के समीप एक युवक के शव को पाकर इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसकी पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के उिदलिया वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार के पुत्र सौरभ कुमार राव के रुप में हुई. इधर सूचना मिलने पर एसपी डॉ शौर्य सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर अनुसंधान आरंभ किया गया.

अनुसंधान में शक की सुई जख्मी अनुज पर गयी

अनुसंधान के क्रम में शक की सुई जख्मी अनुज के उपर हीं गयी. पुलिस ने अनुज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल करते हुए सौरभ की हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि अनुज कुमार राव फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के सागर पोखरा के समीप रहता है. हत्या का कारण अनुज का सौरभ की छोटी बहन से प्रेम प्रसंग था और वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन सौरभ इसका विरोध करता था. एसआईटी में एसडीपीओ विवेक दीप के अलावे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, तकनीकी शाखा के ज्वाला सिंह, पुअनि अमरजीत पाठक, जितेंद्र कुमार, रामसेवक सिंह, धीरज कुमार एवं रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें