पूर्व विधायक की तीसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाजपा के मंत्री, पूर्व मंत्री सहित बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल प्रतिनिधि, मुशहरी बोचहां के पूर्व विधायक स्व मुसाफिर पासवान की तीसरी पुण्यतिथि सोमवार को प्रखंड के शेखपुर नाजीरपुर स्थित पैतृक आवास पर मनायी गयी. इसमें दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, वीआइपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री इजराइल मंसूरी, पूर्व सांसद अजय निषाद, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, कारी सोहैब, विधायक मुन्ना यादव, निरंजन राय, बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार गोपी किशन, सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र मो ओसामा सहित बड़ी संख्या में पक्ष-प्रतिपक्ष के नेता उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नेताओं के साथ पहले दिवंगत विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उनकी स्मृति में उनके आवासीय परिसर में पौधरोपण किया. श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा कि बोचहां की जनता ने उनके पुत्र व वर्तमान विधायक अमर कुमार पासवान को जिस सोच और उम्मीद के साथ बोचहां की कमान सौंपी है, अमर उस पर पूरी तरह काम कर रहे हैं. भविष्य में भी अमर अपने दिवंगत पिता मुसाफिर पासवान के बताये रास्ते पर चलते रहेंगे और बोचहां के गरीब-गुरबों को सम्मान, स्थायित्व और न्याय दिलाने के लिए कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुसाफिर जी ने गरीबी से लड़कर सड़क से सदन तक का सफर तय किया था. उन्होंने काफी लोगों को रोजगार दिया है. मुसाफिर जी ने पहले मजदूर, फिर पलदार, फिर लेबर मेट और उसके बाद लेबर का सरदार बन मजदूरों के बादशाह बने. उन्हें मजदूर भाई प्यार से सरदार कहकर बुलाते थे. उनको गरीब, जमीन, बाग-बगीचा से बहुत लगाव रहा है. उनकी जवानी गरीबी से संघर्ष करने में बीत गयी. हम लोगों को श्रद्धेय पूर्व विधायक दिवंगत मुसाफिर पासवान जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. उसके बाद उन्होंने दो बार विधायक चुने गये और अपने पद पर रहते ही स्वर्ग चले गये. मौके पर दिवंगत विधायक की पत्नी व मुशहरी की पूर्व जिला पार्षद शकुंतला देवी, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष हरपिंदर कौर सैनी, अनिल साहनी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, रेणु सहनी, जयशंकर यादव, चंदन यादव सहित बड़ी संख्या में नेता और आमजन उपस्थित थे. इस अवसर पर क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग आये थे. इस दौरान विधायक अमर पासवान ने खुद पड़ोसकर अतिथियों को भोजन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है