तीन महीने में मुशहरी बनेगा मॉडल, 6 इंडिकेटर पर एक्शन

तीन महीने में मुशहरी बनेगा मॉडल, 6 इंडिकेटर पर एक्शन

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 12:42 AM

-आकांक्षी प्रखंड योजना में मुशहरी का चयन मुजफ्फरपुर. आकांक्षी प्रखंड योजना में मुशहरी प्रखंड का चयन किया गया है. तीन महीने के अंदर छह इंडिकेटर को फोकस कर कार्य योजना को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है. डीएम कुमार सेन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी प्रखंड अभियान का शुभारंभ किया. कहा कि इस अभियान के तहत छह सूचकांक जो आकांक्षी जिला से संबंधित है, व छह सूचकांक जो आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से संबंधित है, दोनों स्तर पर 30 सितम्बर तक शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल करना है. छह सूचकांक को टारगेट कर संपूर्णता अभियान काे मुशहरी प्रखंड स्तर पर पांच जुलाई को शुरू किया जायेगा. मुशहरी प्रखंड की सभी पंचायतों में इस कार्यक्रम का शुभारंभ छह जुलाई को होगा. इस समारोह में बीडीओ को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ, बीएओ, बीपीएम, जीविका आदि को शामिल कर अभियान को गति प्रदान करते हुए तीन माह में 6 इंडिकेटर पर शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल किया जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंडस्तर पर साप्ताहिक बैठक करने, प्रगति की समीक्षा कर अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिलास्तर से भी प्रखंड की पाक्षिक समीक्षा कर कार्य में तेजी लाई जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता डाॅ आकांक्षा आनंद, नगर आयुक्त नवीन, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह हैं छह इंडिकेटर -प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी. के लिए) पंजीकृत गर्भवतियों का प्रतिशत -मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत -उक्त रक्तचाप के लिए जांचे गये व्यक्तियों का प्रतिशत -पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत -मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत -रिवाल्विंग फंड प्राप्त करनेवाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version