संगीत के छात्र भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म, कुलपति ने दिया आदेश
संगीत के छात्र भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म, कुलपति ने दिया आदेश
-नन प्रैक्टिकल वाले छात्रों ने ले लिया था संगीत में नामांकन-दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने से लगायी गयी थी रोक
मुजफ्फरपुर.
एलएस काॅलेज के पीजी संगीत में नामांकित छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने आदेश दे दिया गया है. नन प्रैक्टिकल वाले कई छात्र-छात्राओं ने संगीत विषय में नामांकन ले लिया था. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी हाे गयी थी. द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के समय उन्हें फॉर्म भरने से रोक दिया गया था. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विवि में इसकी शिकायत की थी. छात्रों का कहना था कि स्नातक स्तर पर इतिहास व अन्य विषयों की पढ़ाई की व पीजी में संगीत में दाखिला ले लिया. ऐसे में प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक की परीक्षा के दौरान एक्सटर्नल ने विद्यार्थियो के नामांकन पर सवाल उठाया था. उन्होंने नामांकन के समय नियम की अनदेखी को मार्क किया था. इसके बाद दूसरे सेमेस्टर के फॉर्म भरने के दौरान उन्हें रोक दिया गया था. वीसी ने कहा है कि ये छात्र परीक्षा फॉर्म भरेंगे. साथ ही नामांकन प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है