कांटी व कुढ़नी में म्यूटेशन के अधिक मामले लंबित, लगेगा कैंप

कांटी व कुढ़नी में म्यूटेशन के अधिक मामले लंबित, लगेगा कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:06 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा की प्रगति की अंचलवार सीओ, आरओ के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सभी सीओ व आरओ को नियमित साप्ताहिक बैठक कर मॉनिटरिंग करने को कहा गया. बताया गया कि फरवरी माह से नवंबर माह तक कुल 66725 आवेदन आये, जिनमें 104446 का निष्पादन किया गया. सभी सीओ, आरओ, डीसीएलआर, एडीएम राजस्व की साप्ताहिक बैठक और एसडीओ, डीसीएलआर के तत्पर करने के कारण म्यूटेशन मामलों के निष्पादन में अच्छी प्रगति आई है. इसके बाद एक एक सीओ व आरओ के कार्य की समीक्षा की गयी.

पारू सीओ मरवन के भी चार्ज में

अंचलवार समीक्षा में कांटी व कुढ़नी में म्यूटेशन के अधिक मामले लंबित है. इस पर एसडीओ पश्चिमी को कांटी में कैंप लगाने और कांटी के राजस्व पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण के साथ वेतन स्थगित का निर्देश दिया गया. साथ ही अधिसूचित सीओ कांटी से और कुढ़नी आरओ से भी स्पष्टीकरण करने को कहा. राजस्व शाखा प्रभारी को प्रत्येक अंचल से प्रतिदिन प्रगति से संबंधित विहित प्रपत्र में विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. पारू सीओ मरवन के भी चार्ज में है. अंचल के कार्यों में उत्कृष्ट व सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें 26 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया गया,

सीओ व आरओ मुख्यालय में बने रहेंगे

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर अधिकारियों – कर्मियों का छुट्टी को रद किया गया. विशेष स्थिति में डीएम से अनुमति लेकर ही छुट्टी पर जा सकेंगे. सभी सीओ व राजस्व अधिकारी को जवाबदेही से म्यूटेशन ,परिमार्जन तथा भूमिहीनों को पर्चा मामले को टारगेट कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. लोक शिकायत की सुनवाई में लोक प्राधिकार स्वयं अथवा जानकार प्रतिनिधि को सुनवाई में भेजें ताकि केस का क्वालिटी डिस्पोजल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version