-काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर मलंग स्थान की घटना-पकड़े गये पांचों युवकों के पास से 10 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर मलंग स्थान मोहल्ले में बारिश के दौरान शराब व मटन पार्टी चल रही थी. इसकी सूचना पर पुलिस ने मकान में छापेमारी की. इस दौरान शराब का सेवन करते हुए पांच युवकों को दबोचा गया. उनके पास से 10 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद की गयी है. आरोपियों में सुजीत कुमार दास उर्फ दीपू, विक्की कुमार, सूरज, समीर उर्फ अरुण, सभी सादपुरा पोखरिया पीर मोहल्ले के रहनेवाले हैं. वहीं, पांचवां शिवम सिंह सरैया थाना के अम्बारा मरवा पाकर गांव का रहनेवाला है. पुलिस पांचों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई है. शराब पीने व रखने में पांचों के खिलाफ शनिवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में पीएसआइ साकेत कुमार शार्दुल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. —– कच्ची- पक्की चौक से मंगवायी शराब पीएसआइ साकेत कुमार शार्दुल ने बताया कि शुक्रवार शाम गश्ती में गये थे. सूचना मिली कि पोखरिया पीर मलंग स्थान के समीप एक मकान में शराब की पार्टी हो रही है. वहां आधा दर्जन संदिग्ध लड़के जुटे हुए हैं. सभी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.पांचों के हिस्से में दो-दो पीस टेट्रा पैक शराब पायी गयी. पूछताछ में उन्होंने बताया कि बारिश होने के कारण उन लोगों ने मटन व शराब पार्टी करने की प्लानिंग की थी. इसके लिए कच्ची-पक्की चौक से टेट्रा पैक शराब मंगा ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है