-रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म एक की ऊंचाई है कम -सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने की थी शिकायत -सोनपुर मंडल ने मामले में मांगी रिपोर्ट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म एक की ऊंचाई कोच से कम होने के कारण यात्रियों को असुविधा होती है. इस मामले में शिकायत के बाद अब जांच शुरू हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बीके चौधरी हाल ही में मुजफ्फरपुर आये थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये रेलवे के आधिकारिक पेज पर इस मामले में शिकायत की है.उन्होंने बताया है कि बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या-1 की ऊंचाई, ट्रेन के डिब्बों की ऊंचाई की तुलना में बेहद कम है. यहां ट्रेन में चढ़ने व उतरने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. शिकायत के तत्काल बाद ही सोनपुर मंडल की ओर से इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मामले में इंजीनियरिंग सेक्शन से जांच कर ऑफिशियल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. ऐसे में जल्द ही इंजीनियरों की ओर से जांच कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी. चल रही आगे की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता को भी मंडल की ओर से अवगत कराया गया है. बता दें कि स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने के कारण ट्रेन में चढ़ते व उतरते समय सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को होती है. प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने के कारण कई बार यात्री ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय गिर कर दुर्घटना के शिकार होते हैं.
लेटेस्ट वीडियो
प्लेटफार्म से कोच ज्यादा ऊंचा, नतीजतन गिरते हैं यात्री
प्लेटफार्म से कोच ज्यादा ऊंचा, नतीजतन गिरते हैं यात्री
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Muzaffarpur news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
