रिटायर्ड नेवी अफसर के घर में चोरों ने मचाया तहलका, 25 लाख की संपत्ति लूट ली

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के BMP 6, न्यू दुर्गा पूरी कॉलोनी के लेन नंबर दो में 13 जनवरी की रात को एक शातिर चोर ने रिटायर्ड नेवी अफसर विश्वम्भर झा के घर को निशाना बनाया और 25 लाख की संपत्ति चुरा ली.

By Anshuman Parashar | January 17, 2025 9:50 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के BMP 6, न्यू दुर्गा पूरी कॉलोनी के लेन नंबर दो में 13 जनवरी की रात को एक शातिर चोर ने रिटायर्ड नेवी अफसर विश्वम्भर झा के घर को निशाना बनाया और 25 लाख की संपत्ति चुरा ली. चोर ने घर की पिछली खिड़की की जाली काटकर ग्रिल उखाड़ी और फिर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

चोरी की पूरी योजना

विश्वम्भर झा ने बताया कि उस रात करीब 10:30 बजे वे खाना खाकर सो गए थे, और उनकी पत्नी भी देर रात सो गई थी. चोर ने घर के पीछे की खिड़की से घर में प्रवेश किया, जहां उसने अंदर से कमरे का ताला बंद कर दिया. इसके बाद आलमारी का लॉक तोड़ा और उसमें रखे गहने, नकदी, एटीएम और महत्वपूर्ण कागजात समेत 25 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी किए गए सामान में बहू के गहने शामिल थे, जो बेंगलुरु में इंजीनियर हैं और अपने घर वापस लौटने पर इन गहनों को बैंक के लॉकर से निकालकर घर लाए थे.

गहनों का चोरी होना और घटना का विवरण

पीड़ित ने बताया कि चोर ने जो गहने चुराए उनमें सोने की चेन, मंगलसूत्र, गले के लॉकेट, अंगूठियां, कान की बालियां, चांदी के सिक्के और अन्य कीमती सामान शामिल थे. चोरी में कुल 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गहनों का अधिकांश हिस्सा बहू के थे, जो बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं.

ये भी पढ़े: बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगी पवन सिंह की पत्नी, जानें किस पार्टी से लड़ेंगी ज्योति सिंह, देखें वीडियो

पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच

पीड़ित ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. थानेदार ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version