बिहार में फिर हथियार के दम पर दिनदहाड़े लूटा गया बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वारदात को अंजाम देकर लूटेरे हुए फरार

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अमनौर शाखा में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर सभी लूटेरे फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 12:41 PM

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अमनौर शाखा में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर सभी लूटेरे फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अमनौर शाखा में बैंककर्मी रोजाना की तरह बुधवार को भी बैंक के दैनिक कार्य के निष्पादन में लगे थे. तभी सात की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने बैंक में लूटपाट मचाना शुरू कर दिया.

बैंक में लूट की राशि कितनी थी इसकी पुख्ता जानाकरी अभी सामने नहीं आई है. प्रथम जानकारी के अनुसार अभी तक चार लाख 68 हजार 15 रुपये के लूट होने की बात सामने आई है. बता दें कि हाल में ही मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की एक और घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: पटना में इंडिगो मैनेजर हत्याकांड मामले की जांच करेगी SIT, पुलिस को CCTV में दिखे दो युवकों की तलाश

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version