2500 करोड़ से मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच 122 का होगा चौड़ीकरण
2500 करोड़ से मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच 122 का होगा चौड़ीकरण
-मुजफ्फरपुर से बेगूसराय की 102 किमी है दूरी-16 अंडरपास व दो बड़े का होगा निर्माण
मुजफ्फरपुर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रगति यात्रा के दौरान दिघरा रामपुरसाह में मुजफ्फरपुर बरौनी एनएच 122 (पुराना एनएच 28) के फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का डीपीआर देखा. इसके बारे में संबंधित विभाग के पदाधिकारी से जानकारी ली. वर्तमान में इस काम का डीपीआर प्रक्रियाधीन है. इस परियोजना अंतर्गत मुजफ्फरपुर से बेगूसराय तक 102 किमी सड़क की लंबाई है, जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 2500 करोड़ रुपये है. इसमें 45 मीटर का आरओबीडब्लू प्रस्तावित है.इसके अलावा दो बड़े पुल और 16 पुल का निर्माण होना है. इसके अलावा इस रोड में लोगों की सुविधा को लेकर 16 अंडरपास बनाये जाने है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. पांच आरओबी, 85 बॉक्स कल्वर्ट, 16 ह्यूम पाइप कल्वर्ट, 22 जगहों पर प्रमुख इंटरसेक्शन और 129 जगहों पर लघु इंटरसेक्शन बनाये जाने है. मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर होते हुए बरौनी जाने वाले इस रोड के चौड़ीकरण की कवायद कई सालों से चल रही थी, लेकिन अब जल्द इस पर काम शुरू होगा.एनएच पर आवागमन हो जायेगा सुगम
इस सड़क के चौड़ीकरण से मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर व बरौनी का आवागमन काफी सुगम हो जायेगा. मुजफ्फरपुर से पटना, मोतिहारी, सीतामढ़ी और दरभंगा फोरलेन का चौड़ीकरण होने से उन जिलों में आवागमन काफी आसान हुआ है लेकिन कई सालों से मुजफ्फरपुर – बरौनी एनएच के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी. इस रोड में गैस पाइपलाइन भी बिछायी जा रही है. ऐसे में इस रोड का चौड़ीकरण और भी आवश्यक हो गया है. मुजफ्फरपुर से गुजरने वाले सभी एनएच में सबसे अधिक वाहन समस्तीपुर रोड होकर ही गुजरते हैं. मुजफ्फरपुर के अलावा मोतिहारी, बेतिया, बगहा, वैशाली, मोतिहारी सीतामढ़ी, दरभंगा तक के लोग झारखंड जाने के लिए विशेषकर के देवघर जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरते है. वहीं बरौनी रूट से पेट्रो पदार्थ के टैंकर इसी रास्ते इन जिलों में आते जाते है. ऐसे में यह रोड व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है