Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर बाजार समिति के करीब एक सौ दुकानदार पिछले डेढ़ साल से बाहर से कारोबार कर रहे हैं. मरम्मत के लिये इन्हें आवंटित दुकान से हटा दिया गया, इनके लिये अलग जगह आवंटित की गयी, लेकिन एप्रोच रोड, ठीक नहीं होने के कारण इन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कारोबारियों का कहना है कि काम पूरा करने के लिये कोई टाइमलाइन नहीं है. बिहार राज्य पुल निगम 72 करोड़ की लागत से यहां दुकानों की मरम्मत करा रहा है, लेकिन कहीं भी शिलापट्ट नहीं लगा है कि कौन-सा काम कितने लागत का है और कब तक पूरा हो जायेगा. बाजार समिति के चारों तरफ की सड़क ऊंची हो गयी है, जिसके कारण सड़क का पानी दकानों में घुस जाता है. यह सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन दुकान ऊंचा करने का काम नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में यहां व्यवसायी कैसे व्यवसाय करेंगे.
व्यवसायियों ने एसडीओ से की मुलाकात
दुकानदार पवन दूबे ने कहा कि पूर्व में जिस भवन की मरम्मत की जा रही है, उसमें पहले से शौचालय था, लेकिन अब ठेकेदार द्वारा कहा जा रहा है कि शौचालय का मरम्मत नहीं करता है और पानी की टंकी भी नहीं लगाना है. बाजार समिति में आने वाले कई रोड ऐसे हैं, जिसमें बेतरतीब गड़ढे हैं और एक दिन के पानी में ही वह सड़क कीचड़मय हो गयी है. इस रास्ते से गुजरने वाले ट्रक के पलटने का खतरा बना रहता है. यहां की समस्याओं को लेकर व्यवसायियों ने एसडीओ पूर्वी का ज्ञापन सौंपा है.
व्यवसायियों की मांगें
- सभी दुकानों की मरम्मत करायी जाये
- ए ब्लॉक के सभी दुकानों के आंगन में शौचालय है, इसकी भी मरम्मत होनी चाहिये
- चहारदीवारी को ऊंचा किया जाये, जिससे चोरी का खतरा नहीं हो
- प्रत्येक दुकानों के जल निकासी का कनेक्शन पीछे वाले नाला से होना चाहिये
- काम के संदर्भ में शिलापट्ट लगाया जाये, जिससे काम की जानकारी हो सके
Also Read: गया में दलालों और महंगे इलाज से मरीज परेशान, ANMMCH में लौटकर दोबारा हो रहे एडमिट
बाजार समिति में दुकानों की मरम्मत तो की जा रही है. लेकिन, शौचालय और पानी की व्यवस्था की बात पर ठेकेदार इनकार कर रहे हैं. सड़कें ऊंची होने के कारण सारा पानी बाजार समिति में आता है, यहां की दुकानें ऊंची नहीं की जा रही है. कहीं भी काम के लिये शिलापट्ट नहीं लगा है कि कौन-कौन काम करना है और इसके लिये कितनी राशि आवंटित की गयी है. हमलोगों ने एसडीओ से मिलकर अपनी मांगें रखी है
– विजय कुमार चौधरी, अध्यक्ष, कृषि उत्पादन बाजार समिति व्यवसायी संघ