25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बाइपास जानिए कबतक बनकर होगा तैयार, पटना से पूर्णिया-नेपाल का भी सफर होगा आसान…

बिहार का मुजफ्फरपुर बाइपास इस साल ही बनकर तैयार हो जाएगा. इसे लेकर निर्देश जारी किया गया है. इस सड़क के बन जाने से नेपाल का भी सफर आसान होगा.

Muzaffarpur Bypass News: बिहार में कई सड़क प्रोजेक्ट का काम निर्माणाधीन है. बरसात की वजह से सूबे के कई प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी हुई है. इनमें मुजफ्फरपुर बाइपास का निर्माण इस साल पूरा होने की संभावना है. इस बायपास के निर्माण का काम तेजी से करने का निर्देश दिया गया गया है. वहीं इस बाइपास के बन जाने पर एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर शहर पर से ट्रैफिक का दबाव कम होगा तो वहीं पटना से नेपाल, पूर्णिया सहित गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने-आने वालों को भी सुविधा होगी.

मुजफ्फरपुर बाइपास का काम इस साल पूरा होगा

मुजफ्फरपुर बाइपास का काम अब जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसे लेकर विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. इस साल ही इस बाइपास पर वाहन दौड़ते दिख सकते हैं. यह बाइपास हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे 77 का हिस्साा है और इसका निर्माण करीब 180 करोड़ की लागत से हो रहा है. इसमें 6 किलोमीटर तक का हिस्सा 2014 में ही बनकर तैयार हो चुका है. जबकि कई अहम कार्य अभी भी निर्माणाधीन हैं.

ALSO READ: गया-बिहारशरीफ फोरलेन पर जानिए कब से दौड़ेंगे वाहन, बिहार के इस नेशनल हाइवे की मरम्मत भी तेजी से होगी…

मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या कम होगी

इस बाइपास के बन जाने पर मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या थोड़ी कम होगी. शहर पर से वाहनों का दबाव घटेगा. वहीं लोगों को शहर से बाहर जाने में भी सुविधा हो जाएगा. इस बाइपास के बनने से पटना और मुजफ्फरपुर को इस्ट वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

मुजफ्फरपुर बाइपास का निर्माण

मुजफ्फरपुर बाइपास का निर्माण करीब 180 करोड़ रुपये की लागत से करीब 17 किमी लंबाई में हो रहा है. साल 2010 में इस बाइपास के निर्माण का फैसला लिया गया, लेकिन इसपर 2012 से काम शुरू हुआ. इसके बाद इसमें जमीन अधिग्रहण सहित कई अड़चनें आईं. 2019 में हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसका काम तेजी से शुरू हुआ, लेकिन कोराना संकट की वजह से फिर से समस्या हो गई. अब इसे इस साल पूरा होने की संभावना है. बाइपास बनने से मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक का दबाव घटेगा. साथ ही नेपाल आना-जाना भी आसान हो जायेगा.

यूपी- नेपाल का सफर भी होगा आसान

पटना से नेपाल, पूर्णिया सहित गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने-आने वालों को सुविधा होगी. वहीं सीतामढ़ी से सोनबरसा जाने की कनेक्टिविटी विकसित हो जायेगी. राजधानी पटना व मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर के फोरलेन की कनेक्टिविटी मिल सकेगी. मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच-527 सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें