28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में कोहरा और रफ्तार बनी काल, एनएच 28 पर तीन गाड़ियां टकराई, आधा दर्जन जख्मी

मुजफ्फपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप एनएच 28 स्थित आइबी के सामने रविवार की अहले सुबह घने कोहरे के कारण यात्री बस समेत अन्य वाहनों की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने एनएचएआइ के एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.

मुजफ्फपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप एनएच 28 स्थित आइबी के सामने रविवार की अहले सुबह घने कोहरे के कारण यात्री बस समेत अन्य वाहनों की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एनएचएआइ के एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में स्काॅर्पियो में सवार पूर्वी चंपारण जिले के चकिया सिसुआ बसंत के सांझी कुमारी, धीरेंद्र यादव और सलेमपुर निवासी पूनम देवी,राजकुमारी, किरण देवी और सेमरा (मोतिहारी) के सुधीर कुमार शामिल हैं.

कोहरे के कारण नहीं दिख रही थी सड़क: चालक

जख्मी ट्रक चालक लालदीप प्रसाद ने बताया कि वे कोहरे के कारण कुछ समझ ही पा रहे थे. तभी पीछे से धान लदे हुई एक ट्रक ने पीछे से गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी दुर्घनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित लोगों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों को एनएच पर गाड़ी को धीमी रफ्तार और सावधानी के साथ चलाने की अपील की. इसके साथ ही, बहुत जरूरी होने पर कोहरे में घर से बाहर निकलने की सलाह दी.

सड़क दुर्घटना में घायल न्याय मित्र की मौत

कांटी सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए न्याय मित्र राजीव कुमार (50) दस दिनों तक चले इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. इलाज के क्रम रविवार को मौत हो गयी. पटना से शव उनके तुर्की स्थित घर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शिक्षिका पत्नी वीना देवी पति के शव से लिपट चीखने चिल्लाने लगी. बताया जाता है कि राजीव अमरख पंचायत में न्याय मित्र थे. वे बीते 20 दिसंबर को बाइक से किसी काम को लेकर कांटी गए थे. वहां से लौटने के क्रम में उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस घटना वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. न्याय मित्र का शव पहुंचने पर पहुंचे पूर्व उपमुखिया नवीन कुमार, शंभू पासवान, निशांत नीरज ने घटना पर दुख जताते हुए विलाप कर रहे परिजनों को ढांढस दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें