17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के छाता बाजार में सुविधाओं की कमी, सड़क जाम और अतिक्रमण से व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

Bihar News: मुजफ्फरपुर का छाता बाजार उत्तर बिहार का प्रमुख बर्तन मंडी है, जहां रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है. लेकिन यहां नागरिक सुविधाओं की भारी कमी है. शौचालय, पेयजल और सड़क जाम जैसी समस्याएं व्यापारियों और ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर का छाता बाजार उत्तर बिहार की प्रमुख बर्तन मंडी है, जहां से रोजाना करीब 50 लाख रुपये के बर्तनों का कारोबार होता है. यहां के कारोबारी दिल्ली स्टील, मुरादाबाद, बनारस, मिर्जापुर, जगादरी और कोलकाता से पीतल और तांबे के बर्तन मंगाकर व्यवसाय करते हैं. लेकिन इस प्रमुख व्यापारिक केंद्र में नागरिक सुविधाओं का अभाव है, जो व्यवसायियों और ग्राहकों दोनों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है.

नागरिक सुविधाओं की भारी कमी

बर्तन बाजार में शौचालय, यूरिनल और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी खल रही है. डीएन स्कूल के पास बनाए गए बायो टॉयलेट और छाता बाजार चौक पर नगर निगम से पेयजल का स्टॉल लगाए गए थे, लेकिन दोनों जगहों पर ताले बंद हैं. इससे व्यापारियों और ग्राहकों को बड़ी परेशानी हो रही है. इसके अलावा, बाजार में सड़क पर कचरा फेंका जाता है और जाम की समस्या भी लगातार बनी रहती है, जिससे खरीदारी करने आए ग्राहकों को काफी समय गंवाना पड़ता है.

अतिक्रमण से सड़क की हालत खराब

मिर्चा मंडी के पास सब्जी का होलसेल कारोबार होने के कारण सड़क पर कचरे का अंबार लग जाता है. इसके अलावा, सड़क पर अतिक्रमण की समस्या भी बढ़ गई है. अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे आने-जाने वाले वाहन भी फंस जाते हैं और बाजार का कारोबार प्रभावित होता है. यह समस्याएं न केवल व्यवसायियों के लिए बल्कि ग्राहकों के लिए भी असुविधाजनक बन रही हैं.

व्यवसायियों की अपील

बर्तन विक्रेता अभिषेक कुमार का कहना है कि “सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो किया गया, लेकिन यह किसी काम का नहीं है. पेयजल के लिए स्टॉल भी शुरू नहीं हुआ। इस रोड में रोजाना जाम लगता है, जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में दिक्कत होती है. बर्तन बाजार में नागरिक सुविधाओं का होना बहुत जरूरी है.”

ये भी पढ़े: पूर्व मुखिया की कार जलाकर अपराधियों ने रंगदारी की धमकी दी, इलाकें में मचा हड़कंप

निगम से व्यवस्था सुधार की मांग

बाजार के व्यवस्थित संचालन और व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधाओं के लिए नगर निगम से मांग की जा रही है कि बर्तन बाजार की व्यवस्था को सुधारें. इससे न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि ग्राहकों को भी बिना किसी असुविधा के यहां खरीदारी करने का अनुभव मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें