मुजफ्फरपुर के कलुआही थाना क्षेत्र के गांव बक्शी टोल में मामूली विवाद में बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा. जिससे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान 70 वर्षीय विश्वनाथ साफी के रूप में की गयी है. इस संबंध में मृतक की बहू ने बताया कि उनका ससुर विश्वनाथ साफी अपने निजी आम के बगीचा में बास काटकर एक झोपड़ी बना रहा था. उसी दौरान गांव के ही विकास शर्मा एवं जयपाल साहू ने पीछे से पटाका बम जलाकर उनके पीछे फेंक दिया.
पटाखा बम के फटने से विश्वनाथ साफी के धोती में आग लग गयी. जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई एवं मारपीट हो गई. मारपीट में विश्वनाथ साथी बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसे परिजन उठाकर कलुआही पीएचसी लाये. इस घटना की जानकारी पीड़ित परिजन ने कलुआही थाना अध्यक्ष को दी. परिजन ने आवेदन भी थाना को दिया.
विश्वनाथ साफी एवं उनकी बहू इलाज के बाद अपने घर बख्शी टोला पहुंचे. उनकी बहू ने बताया कि वह लोग जैसे ही घर पहुंचे दूसरे पक्ष रामप्रीत शर्मा, रंजीत शर्मा, विकास शर्मा, अजय शर्मा, मिथिला देवी सभी उनके दरवाजे पर आये और आंगन में घुसकर विश्वनाथ साफी से मारपीट करते हुए नीचे पटक दिया. उसके छाती पर बैठकर मुक्का से मारने लगा. इस पिटाई से विश्वनाथ साफी अधमरा हो गया.
हल्ला सुनने पर आस पड़ोस के लोग दौड़े. जिससे आरोपित भाग निकला. घायल विश्वनाथ साफी को दुबारा कलुआही पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने विश्वनाथ की हालत गंभीर देख उसे मधुबनी रेफर कर दिया. पर इसी बीच विश्वनाथ की मौत हो गयी.
Also Read: गया में बीवी बच्चों को छोड़ साली से शादी को अड़ा जीजा, इनकार करने पर सोशल मीडिया पर डाला फोटो
इस संबंध में कलुआही थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया कि थाना क्षेत्र में कई जगह मारपीट हो गयी. जिस अनुसंधान को लेकर बख्शी टोल वाले घटनास्थल पर कलुआही पुलिस नहीं जा सकी. कलुआही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मधुबनी पोस्टमार्टम में भेज दिया. कहा है कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.